CM Yogi in Gorakhpur: महाराजगंज एमएलसी चुनाव में मतदान करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब तक पुनर्वास नहीं होता है, गरीबों के आशियाने नहीं उजड़ेंगे. उन्होंने कहा कि अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि गरीबों की झोपड़ी तब तक नहीं उजाड़ेंगे, जब तक उन्‍हें अन्‍यत्र कहीं आवास उपलब्ध नहीं हो जाता है. इसके साथ ही स्ट्रीट वेंडरों के लिए भी सुव्यवस्थित पुनर्वास और स्‍वनिधि योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने आतंकी अहमद मुर्तजा की संपत्ति जांच के सवाल पर कहा कि एजेंसियां उसकी जांच कर रही हैं. इस दौरान सांसद रवि किशन मैराथन धावक की तरह दौड़ते हुए वोट डालने के लिए नगर निगम बूथ पर पहुंचे.
माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी
 गोरखपुर-महराजगंज एमएलसी चुनाव में सीपी चंद भाजपा और रजनीश यादव सपा से प्रत्‍याशी हैं. गोरखपुर के नगर निगम में पहला वोट डालने के बाद सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश में माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी, लेकिन गरीबों के आशियाने नहीं उजाड़े जाएंगे. पहले पेशेवर माफिया और अपराधी सत्ता का संरक्षण प्राप्त कर सरकारी सार्वजनिक, गरीबों व व्यापारियों की जमीन पर कब्जा करते थे. इसके खिलाफ एंटी भू माफिया टास्क फोर्स का गठन किया गया. अब तक पेशेवर माफियाओं से 2500 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है.
गरीबों की झोपड़ी नहीं हटेगी
योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिया गया है किसी भी गरीब की झोपड़ी तब तक नहीं हटाएंगे, जब तक उसे आवास न उपलब्ध करा दिया जाए. ऐसे में जब भूमि आरक्षित श्रेणी की नहीं है, तो गरीब को वहीं पट्टा दे दिया जाए. यदि आरक्षित श्रेणी की है, तो उसे अन्यत्र आवास उपलब्ध कराया जाए. ऐसे ही स्ट्रीट वेंडर के सुव्यवस्थित पुनर्वास और स्वनिधि योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए हैं. एंटी-भू माफिया की कार्रवाई पेशेवर माफिया के लिए है, गरीबो के प्रति नहीं. गरीबों के प्रति संवेदना होनी चाहिए. सीएम ऑफिस का ट्विटर हैंडल हैक होने और आतंकी अहमद मुर्तजा की संपत्ति की जांच के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि सीएम ने कहा कि एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं.


9 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं बीजेपी प्रत्याशी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चार दशक बाद उत्तर प्रदेश विधान परिषद में सत्ताधारी दल को प्रचंड बहुमत मिलेगा. स्थानीय निकाय प्राधिकारी क्षेत्रों से विधान परिषद की 36 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में 9 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. शेष 27 सीटों में भी अधिकांश पर भाजपा की ही जीत होगी. विधानसभा के साथ विधान परिषद में भी प्रचंड बहुमत होने से सरकार लोक कल्याण के कार्यक्रमों, महिलाओं की सुरक्षा और स्वावलम्बन, युवाओं के रोजगार, अन्नदाता किसानों और श्रमिकों के हित में और भी बेहतर काम करने में सक्षम होगी.


चार दशक बाद सत्ताधारी दल विधानपरिसद में भी हासिल करेगी प्रचंड बहुमत
शनिवार सुबह गोरखपुर महाराजगंज स्थानीय निकाय प्राधिकारी क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य के चुनाव में बतौर गोरखपुर नगर विधायक मतदान करने के बाद मुख्यमंत्री मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र के नेतृत्व में 2017 की भांति 2022 में भी भाजपा ने दो तिहाई से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाई है. चार दशक बाद ऐसी स्थिति आएगी जब सत्ताधारी दल विधान परिषद में भी प्रचंड बहुमत हासिल करेगा. इस चुनाव में जो भी मतदाता हैं, उनसे अपील है कि लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा प्रत्याशियों को अपना वोट दें.


सीएम योगी ने कहा कि 2017 में विधान परिषद में कठिनाई का सामना करना पड़ता था. नकारात्मक भूमिका से समाजवादी पार्टी विकास और लोककल्याणकारी कार्यक्रमों को अवरुद्ध करती थी, लेकिन इस चुनाव के बाद हमें विधान परिषद में भी प्रचंड बहुमत हासिल हो जाएगा और लोक कल्याणकारी कार्यक्रम और विकास के कार्य द्रुत गति से आगे बढ़ेंगे.


सीएम ने दी नवरात्रि और रामनवमी की शुभकामना
पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं राज्यसभा सदस्य शिव प्रताप शुक्ला, गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला, महापौर सीताराम जायसवाल, गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह के साथ नगर निगम में बनाए गए बूथ पर मतदान करने के बाद सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को वासंतिक नवरात्र, महाअष्टमी व रामनवमी की बधाई व शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि कल रामनवमी की तिथि पर प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव मनाने के लिए अयोध्या में विशेष समारोह होंगे. शासन ने संतों के मार्गदर्शन में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के विशेष निर्देश दिए हैं.


गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने वोट डालने के बाद कहा कि प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा जीत रही है. इसमें कोई संदेह नहीं है. यूपी के पार्षद, विधायक और अन्‍य लोगों का विचार है कि आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित रखना है. वे कहते हैं कि सभी लोग सतर्क रहें. किसी भी संदेहास्‍पद व्‍यक्ति को देखें, तो सतर्क होकर बताएं. ये लोग यूपी को काश्‍मीर वाला मूवमेंट करना चाहते हैं, तो जनता उन्‍हें मुंहतोड़ जवाब देंगी. सीएम का ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट हैक होने पर कहा कि आतंकियों की हिटलिस्‍ट में उनका नाम है. ऐसे में खुफिया-एजेंसी और हम सभी लोगों को एलर्ट रहने की जरूरत है. उन्‍हें कैसे संभालना है ये देखना जरूरी है.


यह भी पढ़ें:


Akhilesh Yadav on Inflation: ईंधन के बढ़ते दामों पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, बोले- 'अगर सब बाजार पर निर्भर है तो भंग कर दें मंत्रालय'


UP MLC Election 2022: गोंडा-बलरामपुर के 26 केंद्रों पर मतदान जारी, इन नेताओं ने डाले वोट