चुनाव का खुमार अभी पूरी तरह से उतरा नहीं था कि होली ने रंग जमा दिया है. अवैध कच्‍ची शराब माफियाओं की भी खूब चांदी काटने की तैयारी रही है. लेकिन होली के ऐन पहले 'बुलडोजर बाबा' यानी मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की पुलिस और आबकारी टीम ने उनके उनके रंग में भंग डाल दिया है.


जेसीबी लेकर पहुंची आबकारी टीम ने जेसीबी लेकर अवैध कच्‍ची शराब के ठिकानों पर खोदकर लहन नष्‍ट किया. इस दौरान टीम ने भट्ठियों को तोड़कर उनके मुनाफा कमाने के मंसूबे पर पानी फेर दिया है.


Aligarh News: अलीगढ़ में होली की वजह से नजरबंद हुई मस्जिद, रात में पूरी तरह पर्दों से ढकवाया गया


जमीन के नीचे लहन और कच्‍ची शराब दबाकर रखते हैं माफिया


गोरखपुर में 19 मार्च को होली का त्‍योहार है. इसके पहले ही अवैध कच्‍ची शराब के माफिया पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं. ये न सिर्फ सरकार को राजस्‍व का नुकसान पहुंचाते हैं. बल्कि बड़े पैमाने पर नदी के किनारे और दोआब क्षेत्र में जमीन के नीचे लहन और कच्‍ची शराब दबाकर रखते हैं.


हालांकि धधकती भट्ठियां ऊपर होने की वजह से आबकारी विभाग की नजर से ये बच नहीं पाते हैं. यही वजह है कि आबकारी विभाग की टीम होली के पहले सक्रिय होकर इनके मंसूबों पर पानी फेरती नजर आई.


टीम ने 10 हजार लीटर लहन नष्‍ट किया


गोरखपुर के आबकारी निरीक्षक सेक्‍टर -2 राकेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्‍व में टीम ने राजघाट थानाक्षेत्र के अमरुतानी और चकरादोयम में ‘बुलडोजर’ जेसीबी मशीन के साथ पहुंचकर कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने 10 हजार लीटर लहन नष्‍ट किया. इसके साथ ही 20 भट्ठियों को तोड़ा गया.


जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक सेक्‍टर दो राकेश कुमार त्रिपाठी, शुभम राय और अनूप मिश्रा चौकी इंचार्ज ट्रांसपोर्टनगर के साथ ये कार्रवाई की गई. इस दौरान 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामले दर्ज किये गए.


20 भट्ठियों को तोड़ा गया


आबकारी निरीक्षक सेक्‍टर -2 राकेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिलाधिकारी विजय किरण आनंद के निर्देश पर होली के त्‍योहार पर अवैध शराब पर पाबंदी लगाने के उद्देश्‍य से चकरा अव्‍वल और चकरा दोयम में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. उन्‍होंने बताया कि आबकारी विभाग के साथ राजघाट पुलिस की टीम ने भी संयुक्‍त रूप से कार्रवाई में भाग लिया.




उन्‍होंने बताया कि इस दौरान 20 भट्ठियों को तोड़ा गया है. इसके साथ ही 10 हजार लीटर लहन भी नष्‍ट किया गया है. उन्‍होंने बताया कि कच्‍ची शराब को जमीन में काफी नीचे दबाकर रखते हैं.


सूचना मिलने पर जेसीबी के कार्रवाई की जाती है. काफी हद तक उनका कोटा बढ़ गया है. कच्‍ची शराब के कई अड्डों पर शराब बंद हो गई है. अमरुतानी में भी लगातार कच्‍ची शराब के विरुद्ध कार्रवाई की जाती है.


इसे भी पढ़ें:


UP Weather Forecast: भीषण गर्मी की तरफ बढ़ रहा यूपी का मौसम, जल्द 40 डिग्री के पार हो जाएगा तापमान