UP Election 2022: गीता शाक्या ने गोरखनाथ बाबा का लिया आशीर्वाद, कहा- यूपी में फिर बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकार
Gorakhpur News: गीता शाक्य (Geeta Shakya) ने गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Mandir) पहुंचकर बाबा गोरखनाथ के दरबार में मत्था टेका. उन्होंने कहा कि यूपीमें भाजपा (BJP) फिर सरकार बनाएगी.
BJP Mahila Morcha President Geeta Shakya Gorakhpur Visit: भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष और सांसद गीता शाक्या (Geeta Shakya) बुधवार को गोरखपुर (Gorakhpur) पहुंची. उन्होंने यहां गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Mandir) पहुंचकर बाबा गोरखनाथ के दरबार में मत्था टेका. उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) ने 2017 के पहले जो वायदे किए थे, उसे पूरा भी किया है. भाजपा की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां से आशीर्वाद लेकर महिला मोर्चा (Mahila Morcha) की कार्यकत्री दोबारा सरकार बनाने के लिए जुट जाएंगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में दोबारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.
सरकार जाति-धर्म और मजहब से ऊपर उठकर काम कर रही है
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष और सांसद गीता शाक्या ने कहा कि भाजपा महिला के सम्मान, सुरक्षा और महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए समर्पित है. केन्द्र और प्रदेश की सरकार जाति-धर्म और मजहब से ऊपर उठकर लोगों के लिए काम कर रही है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के रहने वाले हैं. वो संत हैं, इसके बावजूद उन्होंने जाति-धर्म और मजहब से ऊपर उठकर लोगों के लिए काम किया. इस तपोस्थली पर उन्हें आने का सौभाग्य मिला है.
बहनें पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में जुट जाएंगी
गीता शाक्या ने कहा कि यहां से आशीर्वाद लेकर महिला मोर्चा की सभी बहनें उत्तर प्रदेश में दोबारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए जुट जाएंगी. हिन्दू धर्म में माना जाता है कि कहीं तपोस्थली पर जाते हैं तो प्रसाद मिलता है. 2017 के पहले जो मैनिफेस्टो लेकर चले थे, सीएम योगी आदित्यनाथ ने उसे लागू किया है. भाजपा की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है. भाजपा की सरकार में जितना विकास हुआ है, उसे लेकर वो धरातल पर जा रही हैं.
अपराधियों को सजा मिलेगी
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यूपी की जनता और खासकर महिलाओं का जो स्नेह भाजपा को मिला है, कोई इसमें संदेह नहीं है कि भाजपा कहीं भी किसी भी तरह से पीछे है. सर्वे में भी 42 प्रतिशत युवाओं ने योगी आदित्यनाथ को वोट देने का वायदा किया है. 70 प्रतिशत महिलाएं वोट देकर भाजपा की सरकार बनाने के लिए तत्पर हैं. उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ इतने एक्टिव हैं कि अपराधी कहीं भी छिपे होंगे उन्हें खोजकर बाहर लाया जाएगा और उन्हें सजा मिलेगी.
ये भी पढ़ें: