Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में जल्‍द ही हर वर्ग के लोगों को आवास का सपना पूरा हो पाएगा. सामान्‍य वर्ग और गरीब तबके के लोगों को भी आवासीय सुविधा मिलेगी. सामान्‍य और निचले तबके के लोगों के लिए आवासीय सुविधा उपलब्‍ध कराने के लिए अलग-अलग तरह के आवास और फ्लैट बनाने के लिए जीडीए खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी योजना लांच करने की तैयारी में है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ नवरात्रि में इसका शिलान्‍यास और भूमि पूजन कर सकते हैं.
 
गोरखपुर विकास प्राधिकरण महायोजना 2031 को केन्‍द्र में रखते हुए गोरखपुर के लोगों को बेहतर आवासीय सुविधा देने और खाली पड़े लैंड बैंक को इस्‍तेमाल करने के लिए नई-नई टाउनशिप योजना शुरू कर रहा है. इस बार खोराबार और मेडिसिटी टाउनशिप योजना का शुभारंभ होना है.


मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ नवरात्रि में दोनों टाउनशिप का शिलान्‍यास और भूमि पूजन कर सकते हैं. गोरखपुर विकास प्राधिकरण मुख्‍यमंत्री के पास इस टाउनशिप के शुभारंभ करने के लिए विस्‍तृत जानकारी उपलब्‍ध करा चुका है. उम्‍मीद जताई जा रही है कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ नवरात्रि में ही इसका शुभारंभ कर सकते हैं.


जीडीए लांचिंग की तैयारियों में जुटा 
गोरखपुर विकास प्राधिकरण 182 एकड़ की इस टाउनशिप की लांचिंग की तैयारियों में जुट गया है. मुख्‍यमंत्री का समय मिलते ही इसका शिलान्‍यास और भूमिपूजन हो जाएगा. हर वर्ग के लोगों की सुविधा को देखते हुए सस्‍ते दर पर आवास और फ्लैट उपलब्‍ध कराने की जीडीए की योजना है. शिलान्‍यास के बाद बुकिंग प्रारम्‍भ होते ही इसके लिए आनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. 182 एकड़ में इसे बसाने की योजना है. इसमें 75 एकड़ में मेडिसिटी बनेगी. 30 हजार लोगों को इसमें बसाने की तैयारी है. 


मेडिकल के हब के रूप में गोरखपुर को इससे पहचान मिलेगी. क्‍योंकि बिहार और नेपाल के भी लोग इलाज के लिए यहां पर आते हैं. ऐसे में 75 एकड़ में डेवलप होने वाली मेडिसिटी गोरखपुर ही नहीं आसपास के जिलों के साथ ही नेपाल और बिहार के लोगों को भी सुविधा मिलेगी. इसमें 112 एकड़ में आवासीय, पार्क और का‍मर्शियल काम्‍प्‍लेक्‍स बनेंगे. इसमें ग्रुप हाउसिंग, एलआईजी, सुपर एलआईजी, ईडब्‍ल्‍यूएफ, एमआईजी, एचआईजी, एजुकेशन की सुविधाएं उपलब्‍ध होंगी.


गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्‍यक्ष महेन्‍द्र सिंह तंवर ने बताया कि खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी की लांचिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जल्‍द ही इसका शिलान्‍यास होगा. 182 एकड़ में इसे तैयार किया जाना है. इसमें 75 एकड़ में मेडिसिटी बनेगी. मेडिकल सुविधाओं का हब बन चुके गोरखपुर के लिए मेडिसिटी से काफी फायदा होगा. यहां पर गोरखपुर और आसपास के जिलों के साथ बिहार और नेपाल के लोगों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं मिल सकेंगी. जल्‍द ही इसका शिलान्‍यास होगा.  


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य का चौंकाने वाला दावा, सपा खेमे में मच जाएगी खलबली, अखिलेश यादव की बढ़ी टेंशन