Uttar Pradesh News: पूरा देश आजादी के 75वें वर्ष को आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के रूप में मना रहा है. ऐसे में हर देश प्रेमी के मन में देशप्रेम की भावना जागृत हो रही है. हर कोई अपने-अपने ढंग से आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल होने के लिए आतुर दिख रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) के शहर गोरखपुर (Gorakhpur) में भी आजादी का उत्सव मनाया जा रहा है. यहां के मदरसे से मुस्लिम समाज के लोगों और बच्चों ने तिरंगा यात्रा (Tiranga yatra) निकाली. इस दौरान हिन्‍दुस्‍तान जिंदाबाद का नारा गूंजता रहा.


मदरसे में पढ़ने वाले बच्‍चे और लोग हुए शामिल 
गोरखपुर के रुसूलपुर मदरसा अलजामिया इस्‍लामिया मदरसा से मुस्लिम समाज के लोगों ने हिन्‍दुस्‍तान जिंदाबाद के नारे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली. गोरखनाथ मंदिर के पीछे स्थित इस मदरसे से निकली तिरंगा यात्रा शहर के जामियानगर, नथमलपुर, गोरखनाथ, दशहरी बाग से होकर जामियानगर मदरसे पर आकर सम्‍पन्‍न हुई. तिरंगा यात्रा में शहर के मुस्लिम समाज के लोगों के साथ सैकड़ों की संख्या में मदरसे में पढ़ने वाले बच्‍चे भी शामिल हुए. जालीदार टोपी पहने मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों और लोगों के समूह के साथ तिरंगा यात्रा जिस गली-मोहल्‍ले से गुजरी सभी ने उसका स्वागत किया.


UP News: कानपुर से ATS ने हबीबुल उर्फ सैफुल्ला को किया गिरफ्तार, जैश के संपर्क में था संदिग्ध आतंकी


BJP अल्पसंख्यक मोर्चा मीडिया प्रभारी ने क्या कहा
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी इरफान अहमद ने कहा कि, देश की आजादी के 75वें वर्ष में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि वे किसी भी कार्य की शुरुआत इसी मदरसे से करते हैं. पौधरोपण से लेकर अन्य आयोजन भी इस मदरसे से होते हैं. उन्होंने कहा कि आज जामियानगर मदरसे से मुस्लिम समाज के लोग और बच्चे इस तिरंगा यात्रा में शामिल हैं. वे इससे देश और दुनिया में संदेश देना चाहते हैं कि देश का मुसलमान भी देश के लिए हर तरह से मर मिटने के लिए तैयार है.


सभी इसमें बढ़-चढ़कर भाग ले रहे-इरफान अहमद
इरफान अहमद ने बताया कि, आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर बहुत उत्साह है. खासकर बच्‍चों में उत्साह देखने को मिल रहा है. शहीदों के बलिदान को याद कर बच्‍चे जोश-खरोश से भरे हुए हैं. जालीदार टोपी मुस्लिम समाज के लोगों की पहचान है. आज तो तिरंगा यात्रा और आजादी का दिन है. वे लोग देश के अमृत महोत्‍सव में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए हैं. गोरखनाथ मंदिर के पीछे स्थित मदरसे से निकली इस तिरंगा यात्रा ने देश-दुनिया को ये संदेश दिया है कि आजादी के अमृत महोत्‍सव में सभी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं.  


UP Politics: अखिलेश यादव के ताबड़तोड़ ट्वीट के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार, कहा- आपको दृष्टि दोष हो गया