UP MLC election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गोरखपुर (Gorakhpur) से बीजेपी सांसद रविकिशन (Ravi Kishan) एमएलसी चुनाव के लिए वोट डालने के लिए पहुंचे. उन्‍होंने एबीपी गंगा से बात करते हुए कहा कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) हांफ और कांप रहे हैं. उन्‍होंने अपने अंदाज में कहा कि यूपी एमएलसी चुनाव में बहुत कुछ बा. सीएम योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) के गरीबों के पुर्नवास के पहले उन्‍हें नहीं उजाड़ने के जवाब में उन्‍होंने कहा कि सीएम योगी आदित्‍यनाथ हमेशा ही गरीबों के साथ खड़े रहे हैं. गुंडों-माफियाओं की यहां नहीं चलेगी.


अखिलेश यादव पर क्या कहा
सांसद रविकिशन एमएलसी चुनाव के दिन बड़े खुश नजर आए. उन्‍होंने कहा कि वे पायलट को धन्‍यवाद देते हैं कि वे सही समय पर पहुंच गए. उन्‍होंने कहा कि जब बीजेपी की बात आती है तो डबल इंजन की सरकार दिख जाती है. उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें अखिलेश यादव हंफते और कांपते हुए दिखाई दे रहे हैं. जब आप सही सरकार नहीं चलाएंगे और मुर्तजा जैसे लोगों के सपोर्ट में बात‍ करेंगे तो क्‍या होगा. इससे आपकी विचारधारा और आपकी सोच पता चल जाती है.


Akhilesh Yadav on Inflation: ईंधन के बढ़ते दामों पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, बोले- 'अगर सब बाजार पर निर्भर है तो भंग कर दें मंत्रालय'


सीपी चंद जीतेंगे-रविकिशन
रवि किशन ने कहा, आप खुद जानते हैं कि 2017 के पहले सरकार कैसे चल रही थी. एमएलसी, बीडीसी, प्रधान और अन्‍य लोग कैसे बने थे ये भी जानते हैं. सभी पदाधिकारी और पार्षद आज खुश हैं कि हमारे अपने एमएलसी होंगे और उनकी बात सुनी जाएगी. सीपी चंद ऐतिहासिक रूप से जीतेंगे. यूपी में उन्‍हें पूरा बहुमत दिखाई दे रहा है जैसे उत्‍तराखंड में सारे लोग बीजेपी में आ रहे हैं.


सीएम योगी के दो रूप हैं-रविकिशन
रविकिशन ने कहा कि उनका (योगी आदित्यनाथ) दो रूप है. महाराजजी बहुत भावुक इंसान हैं. उनको जानना बहुत जरूरी है. माफिया, फ्राड और भ्रष्‍टाचारियों के लिए अलग रूप है और गरीबों, बच्‍चों, झुग्‍गी-झोपड़ी, रेहड़ी-पटरी वालों के लिए अलग रूप है. उन्‍होंने कहा कि महाराजजी संत हैं और वे किसी गरीब पर अत्‍याचार नहीं करेंगे. वे गरीब और मजबूर लोगों को पर अत्‍याचार बर्दाश्‍त नहीं करेंगे.      


Chhattisgarh News: बस्तरवासियों को मिली फोरलेन की सौगात, नितिन गडकरी ने दिए डीपीआर बनाने के निर्देश