Uttar Pradesh News: बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के पहले यूपी में निकाय चुनाव के चक्रव्यूह को भेदने में जुटी हुई है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह (BJP state general secretary Dharampal Singh) शुक्रवार को पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार गोरखपुर (Gorakhpur) पहुंचे. यहां पर उन्होंने पार्टी के क्षेत्रीय, जिला और महानगर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने निकाय चुनाव के चक्रव्यूह को भेदने के लिए गुरु मंत्र दिए. उन्होंने जिन सीटों पर बीजेपी कमजोर है, उन सीटों को विशेष तौर पर फोकस करने के लिए जिम्मेदारी तय करने को कहा है. इसके साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भी अभी से जुटकर पूरी 80 सीटों को जीतने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने को कहा है.
निकाय चुनाव में जीत पर जोर
गोरखपुर के रानीडीहा में बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय पर आयोजित बैठक में गोरखपुर क्षेत्र के सभी 12 जिलों के पदाधिकारी, जिले और महानगर के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 के लक्ष्य के पहले निकाय चुनाव में जीत का सेहरा बीजेपी के सिर पर बांधने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दें. संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को जी-जान के साथ इसके लिए जुटना होगा. सांगठनिक ताकत को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए गोरखपुर पहुंचे हैं.
सभी 80 सीटों पर जीत का लक्ष्य
बैठक में उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में 2024 के चुनाव में सभी 80 सीटों पर जीत के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि ये रणनीतिक कौशल को साबित करने का पहला बड़ा अवसर है. निकाय चुनाव के बहाने हम सांगठनिक रूप से पार्टी को मजबूत कर सकेंगे. बूथ और प्रत्येक वार्ड में बीजेपी के योजनाओं और लक्ष्य के प्रचार-प्रसार के साथ आमजन का विश्वास जीतकर हमें खुद को एक बार फिर साबित करना है. 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले निकाय चुनाव हमारा होमवर्क है. इसमें पास होने के बाद 80 सीटों का लक्ष्य और भी आसान हो जाएगा.
मनाया जाएगा सेवा पखवाड़ा
ब्रज, पश्चिम, काशी क्षेत्र की बैठक के बाद गोरखपुर पहुंचे बीजेपी प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 17 सितंबर को पड़ने वाले जन्मदिन से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा. स्वास्थ्य शिविर, सफाई अभियान और विभिन्न तरह के आयोजनों के साथ इस पखवाड़ा को मनाया जाएगा.
बीजेपी प्रदेश महामंत्री ने क्या कहा
गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी और बीजेपी के प्रदेश महामंत्री एमएलसी अनूप गुप्ता ने निकाय चुनाव और सेवा पखवाड़ा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा. सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 15 दिन तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होगा. नए प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह का हर क्षेत्र में दौरा हो रहा है. आज गोरखपुर क्षेत्र की बैठक के अवसर पर उनका आगमन हुआ.
चुनाव को लेकर हुआ मंथन-गुप्ता
अनूप गुप्ता ने कहा, नगर निकाय के चुनाव के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाई है. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को जीतने को लेकर भी मंथन हुआ है. पिछले लोकसभा चुनाव में जिन सीटों पर जीत हासिल नहीं हुई थी, उन सीटों पर भी जीत के लिए केन्द्र सरकार के मंत्री और सांसद को जिम्मेदारी दी गई है. वे लोग दौरा करने के लिए निकल चुके हैं. बीजेपी लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटों को जीतकर परचम फहराएगी. निकाय चुनाव में सभी नगरीय निकाय में संगठन को खड़ा करना. निचले स्तर पर संगठन को मजबूत किया जा रहा है. बीजेपी का स्ट्रक्चर बूथ लेवल पर है. इसमें चाहे जितने बूथ और वार्ड बढ़ने पर पार्टी को कोई परेशानी नहीं हैं. उनका स्ट्रक्चर निचले लेवल तक नहीं होगा इसलिए उन्हें इससे परेशानी है.
कौन कौन रहा मौजूद
इस अवसर पर बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धर्मेन्द्र सिंह, बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद नीलम सोनकर, प्रदेश मंत्री शकुंतला चौहान, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष और विधायक पीएन पाठक, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिन्हा, विश्वजीतांशु सिंह आशु, संजीव राय, छट्ठे लाल निगम, महामंत्री सहजानंद राय, सुनील गुप्ता, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, संतराज यादव, रमेश सिंह, राम जियावन मौर्य, डा. समीर सिंह, अजय सिंह गौतम, अमिता गुप्ता, मीडिया प्रभारी डॉ. बच्चा पांडेय नवीन, पंकज जायसवाल, सत्येंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे.
सेवा पखवाड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर तक संगठन स्तर से सेवा पखवाड़ा के तहत 17 सितंबर को रक्तदान शिविर, 18 को स्वास्थ्य मेला, 19 को मोदी व्यक्तित्व प्रदर्शनी, 20 व 21 को स्वच्छता अभियान, 22 को जल ही जीवन जागरूकता अभियान, 23 को वोकल फॉर लोकल, 24 को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरण शिविर, 25 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती और मन की बात, 26 को विविधता में एकता, 27 को शुभकामना व अभिनंदन पत्र, 28 को प्रबुद्ध जन, बुद्धिजीवी सम्मेलन, 29 को कोविड टीकाकरण केंद्र व स्टॉल पर, 30 को टीबी मुक्त राष्ट्र, 1 अक्टूबर को पौधरोपण और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित होंगे.