Gorakhpur: आपस में हाथ बांधकर नदी में कूदे प्रेमी जोड़े का शव मिलने से सनसनी, पुलिस को ऑनर किलिंग का शक
Gorakhpur News: एसएसपी ने बताया, दोनों लाशों को देखकर लग रहा है कि वे प्रेमी युगल हैं. शिनाख्त नहीं हो पाई है. देखकर लग रहा है कि दोनों एक हाथ आपस में बांधकर नदी में कूदे हैं.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) में रविवार को सुबह ग्रामीण इलाके झंगहा में सनसनी फैल गई. राप्ती की सहायक नदी गोर्रा में रविवार की सुबह युवक और युवती की लाश तैरती हुई मिली. उनके हाथ एक-दूसरे से बंधे होने की वजह से उनके प्रेमी युगल होने का शक जाहिर किया जा रहा है. चेहरे पर चोट के निशान से ऑनर किलिंग का शक गहरा रहा है. पुलिस आत्महत्या के एंगल को भी साथ लेकर चल रही है. लाश दो से तीन दिन पुरानी लग रही है. इसके कहीं और से बहकर आने की संभावना भी है. हालांकि पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के जिले में युवक-युवती की गुमशुदगी की भी पड़ताल की जा रही है.
शिनाख्त नहीं हो पाई
गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र के गोर्रा नदी में लाश देखने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. गोरखपुर के एसएसपी डा. विपिन ताडा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने नाविकों की मदद से लाश को रस्सी के सहारे खिंचवाकर बाहर निकाला. दोनों युवक-युवती के हाथ आपस में बंधे होने की वजह से उनके प्रेमी युगल होने की आशंका जताई जा रही है. उनके चेहरे पर मौजूद चोट के निशान से ऑनर किलिंग की भी आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने ग्रामीणों से दोनों शवों की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पाई है.
UP Corona Update: यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो की मौत, नोएडा में सामने आए सबसे ज्यादा नए मामले
आसपास के जिलों में सूचना दी गई
गोरखपुर पुलिस ने आसपास के जिलों में इसकी सूचना दे दी है ताकि उनकी शिनाख्त की जा सके. पुलिस ने जांच पड़ताल कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लाश मिलने की सूचना पर गोरखपुर के एसएसपी डा. विपिन ताडा, एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी, सीओ चौरीचौरा अखिलानंद उपाध्याय मौके पर पहुंच गए. पुलिस और फॉरेंसिक टीम प्रेमी युगल के आनर किलिंग और सुसाइड के एंगल पर जांच कर रही है.
चोट के निशान मिले
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रेमी युगल के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं. दोनों के चेहरे पर खून लगा हुआ था. वहीं दोनों के एक-एक हाथ भी एक-दूसरे से दुपट्टे से बंधे थे. पुलिस को उनके पास से न तो कोई पहचान पत्र और न ही कोई अन्य कागजात और मोबाइल भी नहीं मिले हैं. पुलिस प्रारंभिक जांच में दोनों के सुसाइड करने की बात कह रही है. पुलिस के अनुसार शव एक हफ्ते पुरानी लग रहा है. पुलिस को आशंका है कि दोनों के शव कहीं से बहकर आए हैं.
हाथ बांधकर नदी में कूदे-एसएसपी
गोरखपुर के एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि राप्ती की सहायक गोर्रा नदी में एक युवक-युवती की लाश मिली है. दोनों लाशों को देखकर लग रहा है कि वे प्रेमी युगल हैं. इनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. दोनों को देखकर लग रहा है कि दोनों एक हाथ आपस में बांधकर नदी में कूदे हैं. इनके शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस दोनों की पहचान में जुटी हुई है. पहचान के लिए दोनों की फोटो आसपास के थानों और पड़ोसी जिले में भेजी गई है.
पता लगाया जा रहा
आसपास के थानों और पड़ोसी जिलों के थानों से गुमशुदगी दर्ज होने का भी पता लगाया जा रहा है. बता दें कि, इससे पहले भी झंगहा के भगने बंधे पर एक महीने पहले युवती का शव बरामद हुआ था, जो बोरे में भरकर फेंका गया था. उसकी भी गला दबाकर हत्या की गई थी. अभी तक पुलिस उसकी पहचान नहीं कर पाई है.