Gorakhpur News: CM योगी के चहेते गांव में राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू की जीत का जश्न, ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते-गाते दिखे लोग
Presidential Election Result: गोरखपुर के वनटांगिया गांव के लोग काफी खुश दिखाई दिए. आदिवासी समुदाय की द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर यहां पर भी ग्रामीण ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते-गाते दिखे.
Uttar Pradesh News: राष्ट्रपति चुनाव (President Election 2022) में जीत हासिल करने वाली एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) की जीत का जश्न उनके गांव से लेकर यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में भी दिखाई दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के चहेते वनटांगिया गांव में भी लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. पुरुष, महिलाओं और युवतियों के साथ बच्चे भी ढोल-नगाड़े के बीच नाचते-गाते हुए दिखाई दिए. इन्द्र देवता ने भी बारिश कर वनटांगिया गांव के लोगों की खुशी में चार चांद लगा दिया.
ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते-गाते दिखे
गोरखपुर के वनटांगिया गांव खाले टोला में वनटांगिया गांव के लोग काफी खुश दिखाई दिए. आदिवासी समुदाय की द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर यहां पर भी ग्रामीण ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते-गाते दिखे. मानसून की पहली बारिश के बीच नाचते-गाते इन ग्रामीणों के चहरे खिल गए. योगी आदित्यनाथ ने साल 2017 में देश की आजादी के पहले से मूलभूत सुविधाओं से वंचित इन वनटांगिया गांव के लोगों को न सिर्फ राजस्व गांव का दर्जा दिलाया, बल्कि उन्हें आवास, सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा समेत वे तमाम मूलभूत सुविधाएं भी दिलाईं, जो हर आम नागरिक का अधिकार है. आजादी के पहले से ही इन गांव के लोगों ने राजस्व गांव का दर्जा नहीं मिलने की वजह से बिजली तक नहीं देखी थी.
ग्राम प्रधान ने क्या कहा
वनटांगिया गांव के प्रधान बलराम ने बताया कि, गांववाले काफी खुश हैं. आदिवासी मूल की बीजेपी प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने से वनटांगिया गांव में काफी खुशी का माहौल है. इन्द्रदेव भी बारिश कर उनकी खुशियों को दोगुना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज उनके गांव में जश्न का माहौल है. वे लोग ढोल-नगाड़े के साथ खुशियां मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि भारत की राष्ट्रपति आदिवासी मूल की द्रौपदी मूर्मू जी बनी हैं. यही वजह है कि गांव की महिलाएं, पुरुष और बच्चे भी झूम-नाच रहे हैं.
चरगांवा ब्लॉक प्रमुख ने क्या कहा
गोरखपुर के चरगांवा ब्लॉक की प्रमुख वंदना सिंह और उनके पति वनटांगिया गांव के पूर्व प्रधान रणविजय सिंह उर्फ मुन्ना ने कहा कि आज गांववालों के लिए खुशी का दिन है. आदिवासी मूल की द्रौपदी मुर्मू ने जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वनटांगिया गांव के लोगों को राजस्व गांव का दर्जा दिलाया और मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई. आज इनकी जिंदगी बदल गई है. आज गांववाले काफी खुश हैं और खुशियां मना रहे हैं.