उत्तर प्रदेश के मुख्‍य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा (Uttar Pradesh Chief Secretary Durga Shankar Mishra) दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को दोपहर बाद गोरखपुर पहुंचे. गोरखपुर एम्‍स (AIIMS Gorakhpur) पहुंचने पर उन्‍होंने महज तीन साल में बेहतर सुविधाओं के लिए एम्‍स की कार्यकारी निदेशक डा. सुरेखा किशोर की तारीफ करते हुए खुशी जताई. मुख्‍य सचिव ने इसके बाद बीआरडी मेडिकल कालेज (BRD Medical College) और आयुष विश्‍वविद्यालय का निरीक्षण किया. एम्‍स के निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने जेई-एईएस के साथ संचारी रोगों की रोकथाम के निर्देश भी दिए.


कार्यकारी निदेशक ने क्या बताया
एम्‍स की कार्यकारी निदेशक डा. सुरेखा किशोर ने बताया कि, मुख्य सचिव ने प्रशासनिक और एम्‍स के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्‍होंने बताया कि एम्‍स सभागार में उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक में एम्‍स की प्रगति को जाना. एम्‍स की स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं को बेहतर तरीके से संचालित करने पर खुशी जताई. उन्‍होंने बताया कि मुख्‍य सचिव ने कहा कि उन्‍हें उम्‍मीद नहीं थी कि तीन वर्षों में एम्‍स इतनी अधिक प्रगति कर लेगा.


UP Weather Forecast: यूपी में प्रचंड गर्मी में आने वाली है कमी, जानें- आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम


तैयारियों को जानने का प्रयास किया
एम्‍स की कार्यकारी निदेशक डा. सुरेखा किशोर ने बताया कि उन्‍होंने सबसे पहले मुख्य सचिव का स्‍वागत किया. उन्‍होंने एम्‍स में तैयारियों के साथ प्रगति को जानने का प्रयास किया. उनकी ओर से प्रेजेंटेशन किया गया. यहां लैब सर्विसेज भी शुरू हो गई है. वैक्‍टर बॉर्न डिजीज का महीना मई-जून के बाद शुरू हो जाता है. मुख्य सचिव ने जानने का प्रयास किया कि, संचारी रोग नियंत्रण के लिए क्‍या तैयारियां हैं. इसके अलावा वे आगे कैसे काम करेंगी.


कार्यकारी निदेशक ने और क्या बताया
कार्यकारी निदेशक ने बताया कि उन्होंने मुख्‍य सचिव को बताया कि कम्‍यूनिटी में स्‍टूडेंट जाकर गांव-गांव में जागरुकता के लिए काम करते हैं. वे यह जानकर काफी खुश हुए. जापानी इंसेफेलाइटिस के साथ वेक्‍टर बॉर्न डिजीज के बारे में जागरूकता फैलाते हैं. रिक्रूटमेंट प्रोसेस चल रहा है. 300 बेड तैयार हो गए हैं, 450 और तैयार हो रहे हैं. उन्‍हें इस बा‍त की खुशी है कि मुख्‍य सचिव तैयारी देखकर काफी खुश हुए. भगवान न करें कि इस तरह के केसेज आएं. जेई-एईएस काफी कंट्रोल में है लेकिन इसके मामले आ भी जाते हैं तो वे पूरी तरह से तैयार हैं.


म‍ेडिकल कॉलेज गाइड करने को कहा
एम्‍स की कार्यकारी निदेशक डा. सुरेखा किशोर ने बताया कि, मुख्‍य सचिव ने यूपी के सारे म‍ेडिकल कॉलेज को गाइड करने के लिए कहा है. ये उनके लिए बड़ी बात है. उन्‍होंने इस काबिल समझा कि वे मेडिकल कालेज को गाइड कर सकते हैं. इसके लिए आपका भी सहयोग चाहिए है. जेई के बारे में कैसे कार्य किया जाए इसके लिए आप एम्स के चिकित्सकों से बात कर सकते हैं.  


Shri Krishna Janmabhoomi: 13.37 एकड़ भूमि को मुक्त कराने की याचिका पर मथुरा कोर्ट आज सुना सकती है फैसला