Gorakhpur News: कम्हरिया घाट पुल के उद्घाटन अवसर पर CM योगी का सपा पर निशाना, कहा-वे तोड़ते थे, हम जोड़ते हैं
UP News: CM ने कहा, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे को इससे कनेक्ट करके Gorakhpur के दक्षिणी छोर पर स्थित इस पिछड़े क्षेत्र को विकास के साथ औद्योगिक गलियारे के रूप में विकसित करना लक्ष्य है.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को गोरखपुर (Gorakhpur) के कम्हरिया घाट (Kamharia Ghat bridge) पर 193.97 करोड़ रुपए की लागत से बने डेढ़ किलो मीटर लंबे सेतु का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में केंद्र और यूपी की सरकार लगातार विकास के सोपान लिख रही है. उन्होंने कहा कि कम्हरिया घाट पुल भी उसी की एक कड़ी है. कम्हरिया घाट पुल के लिए बड़े आंदोलन हुए हैं. सपा की सरकार में आंदोलनकारियों को लाठियां तक खानी पड़ीं, गोलियां भी चलीं. आज वहीं प्रशासन पलक-पावड़े बिछाए मंत्री, सांसद और विधायकों के साथ जनप्रतिनिधि आपके साथ खुशियां बांटने के लिए यहां आए हैं. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वो (समाजवादी पार्टी) बांटने की राजनीति करते थे और हम जोड़ने की.
लखनऊ-प्रयागराज की दूरी ढाई-तीन घंटे में-सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दोपहर 2 बजे गोरखपुर के कम्हरिया घाट सेतु पर पहुंचकर पूजन किया. इस दौरान सीएम ने विभिन्न परियोजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र और पीएम आवास की चाबी देकर सम्मानित किया. सीएम योगी ने 193.97 करोड़ रुपए से बने डेढ़ किमी लंबे कम्हरिया घाट पुल का बटन दबाकर लोकार्पण किया. सीएम ने कम्हरिया घाट पुल के लोकार्पण के अवसर बधाई दी. उन्होंने कहा कि सेतु के निर्माण से लखनऊ और प्रयागराज की दूरी ढाई से 3 घंटे में तय हो जाएगी. उन्होंने कहा कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे को इससे कनेक्ट करके गोरखपुर के दक्षिणी छोर पर स्थित इस पिछड़े क्षेत्र को विकास के साथ औद्योगिक गलियारे के रूप में विकसित करना ही लक्ष्य है.
वे (विपक्ष) बांटते थे और हम लोग जोड़ते हैं-सीएम
सीएम योगी ने कहा, जन्माष्टमी के एक दिन पहले सत्य की लड़ाई के लिए मनाए जाने वाले पर्व के अवसर पर बधाई देता हूं. सपा की सरकार में 2013 में इस पुल के निर्माण में जल सत्याग्रह हुआ लेकिन दक्षिणांचल का ये क्षेत्र पिछड़ा हुआ था. शहर का विकास हुआ लेकिन यहां का विकास नहीं हुआ. अब विकास के लिए दूसरा पुल भी बनकर तैयार है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लोग बांटते थे और हम लोग जोड़ते हैं. इसलिए सेतु का निर्माण करके आपको समर्पित किया है. यहां पर मंत्री, सांसद और विधायक भी आये हैं. इस क्षेत्र में लोगों के साथ उत्सव मनाएंगे. रामजानकी मार्ग से जोड़कर इसे अयोध्या और जनकपुर से जोड़ने का काम करेंगे. बायोफ्यूल बनाने के लिए पराली जलाने की जरूरत नहीं होगी. उसका भी पैसा मिलेगा. गाय के गोबर का भी पैसा मिलेगा.
देने जा रहे हैं लिंक एक्सप्रेस-वे-सीएम योगी
सीएम ने कहा हमें प्राकृतिक खेती के साथ तकनीक से जुड़कर उत्पादन बढ़ाना होगा. 20 से 30 की जगह 40 से 45 क्विंटल उत्पादन होगा. लखनऊ और प्रयागराज की दूरी 2.5 से 3 घंटे में पूरी हो जाएगी. अन्य जिलों में भी आवागमन सुलभ होगा. यहां का बाजार भी बढ़ेगा. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के साथ लिंक एक्सप्रेसवे देने जा रहे हैं. गीडा से धुरियापार तक इसे ले जाने वाले हैं जिससे यहां के युवाओं को बाहर न जाना पड़े. बाहर के युवा यहां पर काम के लिए आएं. गोरखपुर और अम्बेडकरनगर में एक्सप्रेस-वे के अधिग्रहण में कोई विवाद नहीं हुआ. जब विकास होता है, तो सभी उसके भागीदार बनना चाहते हैं. जब संकट आया तो केंद्र की मोदी जी के नेतृत्व में और राज्य की सरकार जनता के साथ खड़ी रही है.
कोरोना काल में सरकार मजबूती से खड़ी रही-सीएम
सीएम ने कहा, कोरोना काल में सरकार हिम्मत के साथ मजबूती से खड़ी रही. पूरी दुनिया पस्त हो गई लेकिन भारत डटा रहा. भारत की अर्थव्यवस्था उच्च स्तर पर है. हमें ग्राम पंचायत, नगर निकाय को आत्म निर्भर बनाना होगा. पिछली सरकारों ने कार्य किया होता तो फर्टिलाइजर 1990 में बंद नहीं होता. मोदी जी ने 26 वर्षों बाद इसे चलाया. वहां जाते होंगे तो पूरा क्षेत्र बिजली से जगमगाता होगा. गोरखपुर में एम्स का निर्माण हो चुका है. पूर्वांचल के लोगों को पहले दिल्ली जाना पड़ता था. बीआरडी मेडिकल कालेज में उच्च तकनीक की सुविधा है. रामगढ़ताल के आगे मुम्बई फेल नजर आती है. गांव के विकास की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का काम हो रहा है.
सरकार आज आपके द्वार खड़ी है-सीएम
सीएम ने कहा कि, अब तहसील के चक्कर नहीं काटने होंगे. सारी सुविधाएं गांव में ही मिलेंगी. हमारे गांव का विकास हो और हम उन्हें स्वावलंबी बनाएं. पशुपालन, अमृत सरोवर के माध्यम से गांव के स्वयंसेवी संगठनों को आगे बढ़ाकर हम गांव को आगे बढ़ाएंगे तो बाहर से लोग यहां पर आएंगे. कम्हरिया घाट में मुझे याद है लाठीचार्ज हो रहा था, गोलियां चल रही थी. आज प्रशासन सौगात लेकर पालक पावड़े बिछाये आपके सामने खड़ा है. सरकार आज आपके द्वार खड़ी है. पीएम मोदी ने भारत को विकसित बनाने का संकल्प देखा है. हमें गांव को आगे बढ़ाना होगा. आने वाले वर्षों में हमें भारत को विकसित बनाना है. सीएम ने कहा, बीजेपी के प्रमुख कार्यकर्ता सूर्य प्रकाश सिंह कौशिक जी के निधन पर श्रध्दांजलि अर्पित करता हूँ.
पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद ने क्या कहा
इस अवसर पर यूपी के पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद ने कहा कि, ये पुल बड़ी सौगात साबित होगा. यहां जमीन के दाम, आवागमन और विकास की तस्वीर बदल जाएगी. घाघरा के विकराल रूप की वजह से यहां मार्ग 4 माह बन्द हो जाते थे. सीएम योगी की बदौलत हम इस क्षेत्र का विकास कर पा रहे हैं. 20 लाख लोगों की आकांक्षाओं का सेतु बन गया है. यूपी में सीएम योगी ने 5 लाख नौकरियां और 2 करोड़ लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा है. डब्ल्यूएचओ ने भी कोरोना में तारीफ की है. गांव की सडकों तक बिजली के साथ विकास पहुंचाएंगे. 24 घण्टे बिजली देकर सीएम ने 5 वर्षों में कायाकल्प कर दिया है. ये पिछड़ा इलाका है लेकिन अधिक दिन तक नहीं रहेगा. जल्द ही यहां की तस्वीर बदल जाएगी.