Gorakhpur News: घर जाकर बुजुर्गों की मदद कर रही पुलिस, पहुंचा रही जरूरत का सामान, ये है वजह
UP News: गोरखपुर की एसपी क्राइम ने बताया, 'नया सवेरा योजना' अकेले रहने वाले बुजुर्ग दंपत्ति और अकेले रहने वाले लोगों के लिए है. अभी तक 12 हजार लोगों का पंजीकरण हो चुका है.
Uttar Pradesh News: घर में अकेले रहने वाले बुजुर्गों का खाकी यानी पुलिस वाले ध्यान रखेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की नया सवेरा योजना (Naya Savera Yojana) शुरू करने से बुजुर्गों में खुशी का माहौल है. गोरखपुर (Gorakhpur) में अकेले रहने वाले बुजुर्गों के घर पहुंचकर पुलिस (Gorakhpur Police) वालों ने जब उनका हाल-चाल जाना, तो वे बहुत खुश हुए. उन्हें पुलिस वालों ने बताया कि उन्हें दवा और सिलेंडर समेत किसी भी चीज की जरूरत होगी, तो वे हर समय उनके लिए उपलब्ध हैं. 112 नंबर पर कॉल कर उन्हें सूचना दे सकते हैं. पुलिस 24 घंटे उनकी सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगी.
गोरखपुर के कोतवाली सर्किल के नखास चौक, खूनीपुर, रेती चौक समेत अनेक मोहल्लों में पुलिस ने घर-घर जाकर बुजुर्गों का हाल जाना. उन्होंने सरकार की नया सवेरा योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी. उन्हें बताया कि सरकार की पहल पर अब पुलिस बुजुर्गों की सेवा के लिए 24 घंटे तत्पर रहेगी. उन्होंने बताया कि सरकार ने बुजुर्गों के लिए नया सवेरा योजना शुरू किया है. इसमें अकेले रहने वाले बुजुर्गों दवा से लेकर सिलेंडर और अन्य जरूरतों के लिए 112 नंबर पर डायल कर पुलिस की मदद ले सकते हैं. पुलिस उनके लिए दवा से लेकर सिलिंडर और अन्य सामान उपलब्ध कराने के लिए 24 घंटे तैयार है.
क्या कहा बुजुर्ग ने
गोरखपुर के नखास के रहने वाले अहमद अली कुरैशी ने कहा कि सरकार की नया सवेरा योजना बहुत अच्छी है. उन्होंने बताया कि तबीयत खराब होने और अन्य जरूरतों पर भी पुलिस 112 नंबर पर कॉल करने पर आएगी. इसके बारे में उनके घर पर आकर उन्हें जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार आने के बाद से उनका प्रदेश बहुत अच्छा चल रहा है. वे हमारे बहुत ही अच्छे सीएम हैं. कभी कोई दंगा-फसाद नहीं हो रहा है. इससे वे लोग काफी संतुष्ट हैं.
नसीबुन्निशा ने कहा कि सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. मजबूरों के लिए बहुत अच्छी योजना लाए हैं. उन्होंने कहा कि इससे बेहतर क्या हो सकता है. जब भी उन्हें कोई जरूरत है, पुलिस आ जाएगी. 24 घंटे पुलिस उनकी सेवा में उपलब्ध रहेंगी. ये बहुत अच्छी बात है कि सरकार के साथ पुलिस का भी सहारा उन लोगों को मिलेगा. वे लोग इससे बहुत खुश हैं. रात और दिन में कभी भी कोई जरूरत होगी, तो वे पुलिस को याद कर सकते हैं.
एसपी क्राइम ने क्या कहा
गोरखपुर की एसपी क्राइम इंदु प्रभा सिंह ने बताया कि नया सवेरा योजना अकेल रहने वाले बुजुर्ग दंपत्ति और अकेले रहने वाले लोगों के लिए है. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग दंपत्ति या अकेले रहने वाले बुजुर्ग अपना पंजीकरण करा सकते हैं. 12 हजार लोगों का पंजीकरण अभी तक हो चुका है. आपात स्थिति में वे 112 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. 112 नंबर पर कॉल करके बुजुर्ग अपना पंजीकरण करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस किसी भी समय थाने और 112 के वाहनों के द्वारा मदद के लिए जाएगी. असमय किसी भी तरह की सहायता करेगी. पुलिस से संबंधित समस्याओं का त्वरित निस्तारण होगा. अन्य समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा. वे लोगों से अपील करती हैं कि किसी बुजुर्ग के पास मोबाइल नहीं है तो, उनके आसपास रहने वाले लोग उनकी जानकारी उपलब्ध कराकर पंजीकरण करा सकते हैं.