Gorakhpur News: चिड़ियाघर में तेंदुए के बच्चों का नामकरण करेंगे CM योगी, सफेद बाघिन को मुख्य बाड़े में करेंगे रिलीज
Gorakhpur Zoo: CM Yogi Adityanath गोरखपुर चिड़ियाघर में व्हाइट टाइगर को क्रॉल से मुख्य बाड़े में रिलीज कर पर्यटकों को नई सौगात देंगे. सीएम तेंदुए के 2 बच्चों का नामकरण भी करेंगे.
Uttar Pradesh News: वन्य जीव सप्ताह के तहत बुधवार का दिन गोरखपुर चिड़ियाघर (Gorakhpur Zoo) के लिए बेहद खास होगा. इस दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) इस चिड़ियाघर में ढाई माह पूर्व लाई गई सफेद बाघिन (व्हाइट टाइगर) गीता को क्रॉल से मुख्य बाड़े में प्रवेश कराएंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री तेंदुए के दो बच्चों का नामकरण भी करेंगे. मुख्यमंत्री द्वारा व्हाइट टाइगर को मुख्य बाड़े में प्रवेश कराए जाने के साथ ही पर्यटक अब इसका दीदार भी कर सकेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर चिड़ियाघर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. कानपुर चिड़ियाघर (Kanpur Zoo) से हिमालयन ब्लैक बीयर (भालू) भी लाए जा रहे हैं.
चिड़ियाघर को व्हाइट टाइगर की सौगात
साल 2017 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी में बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने के बाद से यूपी समेत पूरे गोरखपुर का भी कायाकल्प हो गया है. बरसों से लंबित पड़े शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान को उन्होंने जनता को समर्पित कर दिया. उन्होंने गोरखपुर में चिड़ियाघर का मार्च 2021 को लोकार्पण किया था. उनकी मंशा गोरखपुर चिड़ियाघर (शहीद अशफाकउल्ला खां प्राणी उद्यान) को देश का नायाब चिड़ियाघर बनाने की है. उनकी ही पहल पर उनके दूसरे मुख्यमंत्रित्वकाल में सरकार की सौ दिन की कार्ययोजना में गोरखपुर चिड़ियाघर को व्हाइट टाइगर की सौगात देने का निर्णय लिया गया था.
Sambhal: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क हुए भावुक, मुलायम सिंह यादव की अच्छी सेहत की दुआ मांगी
टाइगर को मुख्य बाड़े में रिलीज करेंगे
कार्ययोजना पर अमल करते हुए 20 जून की रात गीता नाम की सफेद बाघिन को लखनऊ चिड़ियाघर से गोरखपुर चिड़ियाघर लाया गया. इस व्हाइट टाइगर को अनुकूलन के लिए पहले क्वारन्टीन किया गया और फिर क्रॉल में रखा गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखपुर चिड़ियाघर पहुंच व्हाइट टाइगर को क्रॉल से मुख्य बाड़े में रिलीज कर पर्यटकों को नई सौगात देंगे. चिड़ियाघर में आगमन पर सीएम योगी तेंदुए के दो बच्चों का नामकरण भी करेंगे. तेंदुए के बच्चे चिड़ियाघर के अस्पताल में रखे गए हैं. इसके साथ ही चिड़ियाघर प्रशासन की तैयारी कानपुर चिड़ियाघर से लाए जा रहे दो हिमालयन ब्लैक बीयर (भालू) को भी मुख्यमंत्री के हाथों बाड़े में रिलीज कराने की है.
जाने जाते हैं पशुओं के प्रति स्नेह भाव के लिए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे में कानून व्यवस्था, विकास और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की नजीर बनाने के साथ पशुओं के प्रति स्नेह भाव के लिए भी जाने जाते हैं. इसके पूर्व सीएम योगी 18 मार्च को गोरखपुर चिड़ियाघर आए थे. तब उन्होंने हर और गौरी नाम के दो गैंडों को केला खिलाया था. सीएम ने दोनों गैंडों को प्यार से उनका नाम लेकर बुलाया तो वे बाड़े में उनके पास आ गए थे.
UP News: '...तो हम किस खेत की मूली है', जब 2024 में गठबंधन के सवाल पर बोले ओपी राजभर