Gorakhpur News: बूथ सशक्तिकरण के बहाने CM योगी चले 2024 साधने, परियोजनाओं की सौगात के साथ देंगे जीत का मंत्र
UP News: CM Yogi Adityanath राप्ती नगर मंडल के पांच बूथों के अध्यक्ष और बूथ समिति पदाधिकारियों से जानने का प्रयास करेंगे कि BJP के लिए ये बूथ क्यों कमजोर हैं और मजबूत कैसे किया जा सकता है.
Uttar Pradesh News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) दो दिवसीय दौरे पर 12 जुलाई को गोरखपुर (Gorakhpur) पहुंचेंगे. इस अवसर पर वे गोरखपुर वासियों को परियोजनाओं की सौगात के साथ बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं को 2024 साधने का मंत्र भी देंगे. बूथ सशक्तिकरण के बहाने मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं को 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections 2024) में बीजेपी को जीत दिलाने के लिए नई ऊर्जा और जी-जान के साथ जुटने का आह्वान करेंगे. बीजेपी की ओर से 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए बूथ सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है.
पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
मुख्यमंत्री 12 जुलाई मंगलवार को दोपहर 2 बजे गोरखपुर के सर्किट हाउस पहुंचेंगे. वे सर्किट हाउस से सड़क मार्ग से सिविल लाइंस स्थित गोरखपुर क्लब पहुंचेंगे. यहां वे 500 करोड़ से अधिक लागत की 200 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इस दौरान वे लोगों को संबोधित भी करेंगे. इसके बाद वे हड़हवा फाटक स्थित एक मैरेज हाल में पांच बूथों के अध्यक्ष और बूथ समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बूथ के स्थिति की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री राप्ती नगर मंडल के पांच बूथों 137, 138, 139, 140 और 141 के अध्यक्ष और बूथ समिति के पदाधिकारियों से जानने का प्रयास करेंगे कि बीजेपी के लिए ये बूथ क्यों कमजोर हैं और इसे मजबूत कैसे किया जा सकता है.
तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर नवनिर्मित क्षेत्रीय कार्यालय पर क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धर्मेंद्र सिंह ने महानगर के बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक करके तैयारी को अंतिम रूप दिया. क्षेत्रीय अध्यक्ष ने इस महत्वपूर्ण बैठक के संबंध में आवश्यक सुझाव लेते हुए महानगर के पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिया. इस बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने की. इस अवसर पर महानगर उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता, रणविजय शाही, महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा, देवेश श्रीवास्तव, मंत्री अजय श्रीवास्तव, मनोज अग्रहरि, मंडल अध्यक्ष सिद्धांतो घोष, छोटेलाल पासवान, अष्टभुजा श्रीवास्तव के अलावा आदित्य गुप्ता, राकेश मिश्रा, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवीन उर्फ बच्चा पाण्डेय, केएम मझवार, चंदन आर्या, राहुल तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे.
UP Breaking News Live: लखीमपुर कांड में आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत पर आज लखनऊ बेंच करेगी सुनवाई