उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने शुक्रवार को दोपहर बाद गोरखपुर (Gorakhpur) के सर्किट हाउस में ब्राजील डेफ ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली आदित्या यादव (Deaf Olympic gold medalist Aditya Yadav) का सम्मान किया. आदित्या को रैकेट और वस्त्र प्रदान किया गया. आदित्या के साथ ही उनके पिता दिग्विजयनाथ यादव, बड़े पिता रेमी चंद और कोच संजीत प्रधान को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री ने दिग्विजयनाथ से आदित्या के सभी प्रपत्र भी मांगे हैं.


सीएम ने गोल्ड मेडल दिखाने को कहा
भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम और गरीब कल्याण मेला के बाद सर्किट हाउस पहुंचे मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आदित्या और उनके परिजन को सर्किट हाउस में आमंत्रित किया. उन्होंने सबसे पहले आदित्या को रैकेट प्रदान किया और अंगवस्त्र ओढ़ाया. मुख्यमंत्री ने आदित्या से गोल्ड मेडल दिखाने को कहा. आदित्या ने खुशी-खुशी उन्हें गोल्ड मेडल दिखाया. हाथ में लेकर गोल्ड मेडल देखते हुए मुख्यमंत्री काफी प्रसन्न मुद्रा में नजर आ रहे थे. दोनों नेताओं ने आदित्या को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इसके बाद उनके पिता, बड़े पिता और कोच को भी सम्मानित किया गया. 


Protest in UP: प्रयागराज समेत कई जिलों में हुई हिंसा पर कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?


सरकार आदित्या के साथ-सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदित्या ने पूरे देश का नाम रोशन किया है. वह अपने खेल पर ऐसे ही ध्यान देती रहें, सरकार उनके साथ है. आदित्या के पिता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उसका सारा प्रपत्र मांगा है. प्रपत्र तैयार कर लिया गया है और उसे जल्द ही स्थानीय अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री तक भेजा जाएगा. उन्होंने इस सम्मान के लिए मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति आभार जताया. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद रहे.


UP Weather Forecast: यूपी में 'लू' के साथ-साथ बारिश का भी अलर्ट जारी, जानें- आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम