Uttar Pradesh News: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में सोमवार की शाम बड़ा हादसा (Fire Incident) हो गया. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इस हादसे के दृश्‍य को देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. लखनऊ (Lucknow) से परिवार के साथ गोरखपुर घूमने आए उत्तर प्रदेश के अपर निदेशक कृषि (UP Additional Director Agriculture) की इनोवा कार में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद कार में सवार अपर कृषि निदेशक, उनकी पत्‍नी और दो अन्‍य लोगों ने किसी तरह बाहर कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन इसके बाद के दृश्‍य को देखकर वहां मौजूद लोग भी कुछ देर के लिए सहम गए. इस बीच बगल से तेज रफ्तार में गुजरती ट्रेन तक आग की लपटें और धुंआ पहुंच रहा है. इस दृश्‍य को देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.


गोरखपुर के गोरखनाथ थानाक्षेत्र के गोरखनाथ ओवरब्रिज के पास मंगलवार की शाम ये हादसा हुआ. मंगलवार की शाम 7 बजे के आसपास वहां से गुजर रही एक इनोवा क्रिस्‍टा कार में आग लग गई. गनीमत ये रही कि कार में सवार उत्‍तर प्रदेश कृषि विभाग के अपर निदेशक डॉक्टर पीके गुप्‍ता और उनका परिवार कार में धुंआ उठने के पहले ही निकल गया. उस दौरान कार में कृषि विभाग के अपर निदेशक पीके गुप्‍ता, उनकी पत्‍नी और दो अन्‍य लोग सवार रहे थे. कार के चालक सलीम ने बताया कि अचानक से इंजन में शार्ट सर्किट से आग लग गई. इसके थोड़ी देर बाद ही कार आग के गोले में तब्‍दील हो गई. पूरी कार जलकर खाक हो गई.


घटनास्थल के पास से ही गुजर रही थी ट्रेन
इसी बीच लोहे के डिवाइर के उत्तर की ओर लखनऊ की ओर से गोरखपुर शहर में प्रवेश कर रही एक ट्रेन भी तेजी से आते हुए दिखाई दे रही है. तेज चल रही हवाओं के बीच जहां कार में आग लगी थी, तो वहीं बगल से ट्रेन गुजरती हुई दिखाई दे रही है. आग की लपटें ट्रेन की ओर बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. इसी बीच पहुंचे फायर बिग्रेडकर्मियों ने आग को तत्‍परता दिखाते हुए बुझा दिया और एक बड़ा हादसा होने से बच गया. गोरखपुर रेलवे स्‍टेशन की ओर बढ़ रही ट्रेन का हॉर्न भी बजता हुआ दिख रहा है. आमतौर पर इस सिग्‍नल के पास स्‍टेशन की ओर बढ़ रही ट्रेन की स्‍पीड काफी कम रहती है, लेकिन ये ट्रेन काफी तेज गति में जाती हुई दिख रही है. यानी ट्रेन के पायलट को इस बात का अंदेशा हो गया था कि आग की लपट से निकली हुई एक चिंगारी भी बड़े हादसे में तब्‍दील हो सकती है.


कृषि विभाग के अपर निदेशक ने क्या बताया
लखनऊ से गोरखपुर घूमने आए कृषि विभाग के अपर निदेशक डॉक्टर पीके गुप्ता ने बताया कि गोरखनाथ मंदिर का दर्शन करने के बाद वे वापस लौट रहे थे. इसी बीच तरंग क्रासिंग के पास उनकी कार में आग लग गई. इस कार में वे परिवार सहित सवार थे. हालांकि आग लगने के बाद किसी  तरह कूदकर सभी ने अपनी जान बचाई. वहीं फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन इस घटना में गाड़ी पूरी तरह से जल गई. शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है. घटना को लेकर एग्रीकल्चर विभाग के अधिकारी डॉक्टर पीके गुप्ता ने बताया कि वे लखनऊ से गोरखपुर घूमने आए हैं. गोरखनाथ मंदिर का दर्शन करने के बाद वे परिवार के साथ कुशीनगर के लिए निकल रहे थे, तभी गोरखनाथ पुल और तरंग क्रासिंग के बीच उनकी कार में अचानक आग लग गई. उन लोगों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई. इस दौरान गाड़ी पूरी तरह से जल गई.


UP Politics: 'सपा का स्वभाव' मायावती की मुसीबत, BSP से गठबंधन की याद, लेकिन नीयत पर सवाल, क्यों हुआ बवाल?