Uttar Pradesh News: पूर्वी उत्तर प्रदेश में पिछले 4-5 दिनों से रूक-रूककर बारिश हो रही है. बेमौसम बारिश ने किसानों के अरमानों पर तो पानी फेरा ही है वहीं जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है. प्रदेश में पूर्वी यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इसकी वजह से निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के घरों में पानी चला गया है. सड़कों पर काफी जलभराव होने से आने जाने में भी दिक्कत हो रही है.


किसानों की मुसीबत बढ़ी
गोरखपुर में राप्ती नदी (Rapti river) का जलस्तर बढ़ने की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. राज्य में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. प्रदेश में इसबार मानसून बहुत लेट आया है. धान की फसल बुआई के समय जब पानी की जरूरत थी तब बारिश नहीं हुई लेकिन अब जब किसानों ने किसी तरह फसल की बुआई कर ली और कर्ज लेकर उसमें पानी लगा दिया तब बारिश की वजह से उनकी तैयार फसल बर्बाद होने का खतरा है. धान की फसल कई जगह डूब गई है.






Gyanvapi Masjid Case: कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग होगी या नहीं! आज वाराणसी की अदालत में होगी सुनवाई


राप्ती खतरे के निशान के पार
गोरखपुर में कॉलोनियों, सड़कों, स्कूलों और गांवों में पानी भर गया है. कई जगहों पर आने जाने के लिए लोग नावों का इस्तेमाल कर रहे हैं. लगातार बारिश होने से मौसम तो सुहाना हुआ है और तापमान में गिरावट आई है लेकिन आम लोग काफी प्रभावित हुए हैं. स्कूल भी बंद किए गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी यूपी में अभी बुधवार तक बारिश होगी. गोरखपुर में राप्ती नदी खतरे के निशान को पार कर गई है और नदी के आसपास के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. जिले और आसपास की छोटी नदियां भी उफन पर हैं.


Mulayam Singh Yadav Death Live: मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव में बढ़ाई गई सुरक्षा, आज होगा अंतिम संस्कार