Gorakhpur News: योगी सरकार 2.0 में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचे निषाद पार्टी (Nishad Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद (Sanjay Nishad) का कार्यकर्ताओं और निषाद समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया. गाजे-बाजे के बीच रंग-अबीर-गुलाल भी उड़े. डा. संजय निषाद ने भी गर्मजोशी के साथ लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इस बीच कार्यकर्ता काफी खुश नजर आए. जब उनसे पूछा गया कि शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) अखिलेश (Akhilesh Yadav) की बैठक में नहीं गए. ओपी राजभर से चूक हुई है और वे साथ आना चाहेंगे, तो मदद करेंगे तो उन्होंने कहा कि समय आने दीजिए बीजेपी सबके लिए दरवाजा खोलकर रखती है.
ओपी राजभर पर क्या कहा
योगी सरकार 2.0 में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद गोरखपुर के नौसड़ चौक पर 3 बजकर 15 मिनट पर पहुंचे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया, तो उन्होंने भी फूल और मालाएं फेंककर उनको धन्यवाद दिया. डा. संजय निषाद ने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर (OP Rajbhar) को संदेश देते हुए कहा कि वे जब बीजेपी में आए थे, तो हीरो हुए थे. शकुनि मामा मिल गए, तो जीरो हो गए. वे मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने लगे. उन्होंने कहा कि उनके समाज की सेवा कर रहा हूं. उनके समाज के लोगों के उत्थान के लिए हर समय खड़ा हूं.
Uttar Pradesh: अखिलेश यादव से शिवपाल की नाराजगी की क्या हो सकती हैं असल वजह, जानिए
आग्रह पीएम-सीएम ने स्वीकार किया-संजय
सपा-बसपा को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि बसपा-सपा जिसे परंपरागत वोट बैंक समझती थी, वो 70 साल तक धोखे में थे. मोदी जी ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ काम किया. उनके परंपरागत वोट बीजेपी और निषाद पार्टी के साथ आए. निषाद समाज के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विकास के मुख्यधारा में लाने के लिए उन्होंने जो संघर्ष किया है. वे सौभाग्यशाली हैं कि उनको वो विभाग मिला है. उनके आग्रह को पीएम और सीएम ने स्वीकार किया है.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे किसी नेता के चक्कर में नहीं रहते हैं. वे जनता के सुख, खुशी और प्यार के लिए काम करते हैं. मोदी जी की नीतियों, अमित शाह के प्रबंधन और योगी जी के सुशासन पर मुहर लगाया है. उसे मजबूत कर यूपी को एक नंबर पर लाना है.
दूसरे प्रदेश से मछली नहीं आएगी
मंत्री संजय निषाद ने कहा, सदियों से उपेक्षित समुदाय था, पिछली सरकारों ने इनके हिस्से पर डकैती डाला था, उन्हें विकास की मुख्यधारा में लाना है. इस पेशे में किसी भी बिरादरी का कोई भी हो और गरीबों को इससे जोड़ा जाएगा. तय हुआ है कि प्रदेश में दूसरे प्रदेश से कोई मछली नहीं आएगी. यह प्रदेश इतना उत्तम बनाया जाएगा. मछली उत्पादन को एक नंबर किया जाएगा. इसे हाई तकनीक से जोड़ा जाएगा.
यह भी कहा
संजय निषाद ने कहा, केन्द्र सरकार की ओर से दिए जाने वाले बीमा को लागू किया जाएगा. मृत्यु पर पांच लाख रुपए, घायल होने पर ढाई लाख रुपए, डिसेबिलिटी होने पर ढाई लाख, जाल और बोट खरीदने के लिए 40 हजार दिया जाएगा. इनकी ट्रेनिंग कराई जाएगी. बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए कार्य किया जाएगा. प्रधानमंत्री ने 100 दिन का टारगेट दिया है.
यूपी में सोनभद्र के डीएम पर गिरी गाज, भ्रष्टाचार और चुनाव के दौरान लापरवाही को लेकर हुए सस्पेंड