Uttar Pradesh News: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में बदमाशों के हौसले पूरी तरह से बुलन्द हैं. बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोश लुटेरों ने गैस एजेंसी के मैनेजर की बाइक को धक्का देकर गिरा दिया और उसके रुपए से भरे बैग को लूटकर (Robbery) फरार हो गए. मैनेजर ने पुलिस (Gorakhpur Police) को बताया कि बैग में 6.24 लाख रुपए थे, जिसे वे एजेंसी से बैंक में जमा करने जा रहे थे. घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी बदमाशों के हुलिए और सीसीटीवी  (CCTV) में कैद तस्वीर के माध्यम से बाइक सवार लुटेरों की तलाश में जुटे हैं. 15 दिन पहले भी बदमाशों ने इसी तरीके से एक लूट की वारदात को अंजाम दिया था.


गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट कस्बे में स्थित शिव शक्ति गैस एजेंसी के मैनेजर सुनील कुमार पाण्डेय शाम 3:45 बजे बैग में कलेक्शन के 6.24 लाख रुपए लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान नकाबपोश बाइक सवार लुटेरों ने उन्हें पैर से ठोकर मार कर गिरा दिया. असलहा सटाकर 6.24 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. मैनेजर सुनील कुमार पाण्डेय ने एक बदमाश का शर्ट पकड़ लिया, तो पीछे बैठा लुटेरा असलहा सटा दिया और रुपयों से भरा बैग छीन लिया.


इस दौरान लुटेरे के शर्ट का दो बटन टूट गया. रुपया लूटने के बाद बदमाश बड़हरिया की ओर फरार हो गए. मैनेजर के शोर मचाने पर स्थानीय लोग लाठी-डंडा लेकर पहुंचे और बदमाशों का पीछा किया, लेकिन उन्हें पकड़ने में सफल नहीं हो सके. सूचना मिलते ही एसपी नार्थ मनोज अवस्थी, एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई और क्राइम ब्रांच के साथ आईजी रेंज जे. रविन्द्र गौड़ ने घटनास्‍थल का निरीक्षण किया.


मौके से हो गए फरार
गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के बिहारी बाजार निवासी सुनील कुमार पाण्डेय पुत्र राम नयन पाण्डेय थाना क्षेत्र के भटहट कस्बे में स्थित शिव शक्ति गैस एजेंसी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. सोमवार को 3.45 बजे विड्रॉल भरकर कलेक्शन का 6 लाख 24 हजार 6 सौ 60 रुपया एक बैग में रखकर बाइक की हैण्डल में लटका कर इण्डियन बैक की शाखा भटहट में जमा करने जा रहे थे. अभी वह एजेंसी से सौ मीटर आगे पहुंचे थे, तभी सामने से बगैर नंबर प्लेट के काले रंग की स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश पहुंचे. 


एक बदमाश ने सुनील की बाइक पर पैर से ठोकर मार दिया. मैनेजर सुनील बाइक लेकर गिर पड़े. वे कुछ समझ पाते, इससे पहले एक बदमाश असलहा सटाकर हैण्डल में लटका रुपयों से भरा बैग निकाल निकालने लगा तो उन्होंने उसका शर्ट पकड़ लिया. इसी दौरान दूसरे बदमाश ने असलहा तान दिया. छीना-झपटी में बदमाश के शर्ट के दो बटन टूट कर मैनेजर के हाथ में आ गए. बदमाश जिधर से आए थे उसी ओर बाइक मोड़कर भागने लगे. मैनेजर का शोर सुन कर स्थानीय लोग लाठी-डंडा लेकर पीछा करने लगे, लेकिन बदमाश फरार हो गए.


पीड़ित ने क्या बताया
पीड़ित गैस एजेंसी के मैनेजर सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि वे गैस एजेंसी से रुपए जमा करने के लिए बैंक जा रहे थे. इसी दौरान गैस एजेंसी से 100 मीटर की दूरी पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी बाइक को धक्का देकर गिरा दिया. वे असलहा की नोंक पर 6.24 लाख रुपए लेकर फरार हो गए. लुटेरे कपड़े से मुंह ढके हुए थे. उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था. उनकी उम्र 20 से 25 साल के बीच रही होगी.


एसपी ने क्या बताया
गोरखपुर के एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि गैस एजेंसी के मैनेजर सुनील कुमार पांडे से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. सुनील ने बताया कि उनसे 6.24 लाख की लूट हुई है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से और आसपास के लोगों से पूछताछ कर बदमाशों की तलाश की जा रही है. 15 दिन पहले हुई स्प्लेंडर बाइक से लूट की घटना और इसमें समानता होने के कारण एक ही गैंग द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने का संदेह है. इस को पकड़ने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस के माध्यम से तलाश में जुटी है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


Kanpur Dehat: कानपुर कांड की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी बनी, ब्रजेश पाठक ने पुलिस प्रशासन को दी सख्त चेतावनी