Gorakhpur News: अपराधियों पर नकेल कसने की अनूठी पहल, ये काम करने पर पुलिस बैंड के साथ घर पहुंचकर अधिकारी करेंगे सम्मानित
New Initiative of Gorakhpur Police: एडीजी गोरखपुर जोन ने कहा, जो भी सीसीटीवी कैमरा लगवाएगा उसका पुलिस बैंड की धुन के साथ स्वागत किया जाएगा. खुद एडीजी बैंड-बाजा के साथ उनके घर पहुंचेंगे.
Gorakhpur News: यूपी (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एक अनूठी पहल की इस समय खूब चर्चा है. एडीजी जोन अखिल कुमार ने ऐलान किया है कि शहर का आम नागरिक, व्यापारी उद्यमी और अन्य पेशे से जुड़े लोगों में से कोई भी शहर के चौराहों, गली-मोहल्ले को गोद लेकर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की पहल करेगा, तो पुलिस बैंड के साथ घर पहुंचकर उस शख्स का खुद माला पहनाकर सम्मान करेगी. गोरखपुर में इसकी शुरुआत भी हो चुकी है.
किन जिलों में लगेंगे कैमरे
गोरखपुर के एडीजी जोन अखिल कुमार ने ऐलान किया है कि, गोरखपुर जोन के 11 जिले गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती के हर चौराहों, गलियों, मोहल्लों में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाना है. इसमें आम नागरिकों के साथ शहर के प्रतिष्ठित लोगों, व्यापारियों और उद्यमियों के साथ चिकित्सकों की भी मदद ली जा रही है. ‘आपरेशन त्रिनेत’ के तहत चौराहों, गली-मोहल्लों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए लोगों को जोड़ने के लिए ये अनूठी पहल की गई है.
क्या सपा गठबंधन में बढ़ेगी तकरार, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कर दिया बड़ा एलान
किया गया माला पहनाकर स्वागत
एडीजी गोरखपुर जोन ने बेतियाहाता चौक पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की वजह से डा. अमित गोयल के डायग्नोस्टिक सेंटर पर पहुंचकर पुलिस बैंड की धुन पर उनका माला पहनाकर सम्मान किया. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर कुलदीप मीना, पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार विश्नोई, सीओ कैण्ट श्यामदेव, इंस्पेक्टर कैंट शशिभूषण राय ने डा. अमित गोयल का माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.
एडीजी ने लोगों से की ये अपील
इस अवसर पर एडीजी जोन ने कहा कि, चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लग जाने से अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी. चौराहों और गलियों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने वाले हर नागरिक का स्वागत किया जाएगा. उन्होंने व्यापारियों, सम्मानित, उद्यमियों, जनप्रतिनिधियों, चिकित्सकों से अपील करते हुए कहा कि वे चौराहों, गलियों, मोहल्लों में को गोद लेकर सीसीटीवी कैमरा लगवाएं. सीसीटीवी कैमरा लगवाने में लगभग 50,000 रुपये का खर्च आएगा. इसमें सभी को सहयोग के लिए आगे आना चाहिए.
अधिकारी पहुंचकर करेंगे स्वागत
एडीजी ने कहा कि, डा. अमित गोयल शहर के पहले नागरिक हैं जिन्होंने बेतियाहाता चौराहे को गोद लेकर यहां सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए पहल की है. इसका उद्देश्य है कि आम नागरिकों को भी इसके लिए जागरूक किया जाए. आईएमए इसके लिए आगे आया है. इसके अलावा आम नागरिक भी चौराहों और गली-मोहल्लों को गोद लेकर वहां सीसीटीवी कैमरा लगाएंगे. इसके बाद खुद डीआईजी, एसएसपी और एसपी सिटी पहुंचकर उन लोगों का स्वागत करेंगे.
एडीजी ने कहा, गोरखपुर से जनसहयोग से सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए ये पहल की गई है. जो भी शहरवासी सीसीटीवी कैमरा लगवाएगा उसका पुलिस बैंड की धुन के साथ स्वागत किया जाएगा. शहर के लिए नोडल ऑफिसर एसपी सिटी और ग्रामीण क्षेत्र के लिए एसपी नॉर्थ और एसपी साउथ नोडल होंगे. हर दिन अलग-अलग अधिकारी पहुंचकर ऐसे नागरिकों का सम्मान करेंगे.
अपराधियों को पकड़ने में मिलेगी मदद
दो दिन पहले एडीजी अखिल कुमार ने ये निर्देश जारी किया था कि जोन के 11 जिलों में चौराहों, गलियों और मोहल्लों को गोद लेकर CCTV लगवाने वाले व्यक्तियों के घर पुलिस का बैंड बजाया जाएगा. खुद एडीजी गोरखपुर जोन बैंड-बाजा के साथ उनके घर पहुंचेंगे. माला पहनाकर उन्हें सम्मानित करेंगे. ये सब इसलिए किया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक लोग आगे आएं ताकि अपराध को रोकने के साथ अपराधियों को पकड़ने में भी पुलिस को मदद मिल सके.
ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरा लगवाने वालों के घर पहुंचकर पुलिस बैंड की धुन पर नागरिक का सम्मान किया जाएगा. वर्तमान में गोरखपुर शहर में करीब 1000 कैमरे लगे हैं. वहीं जोन के 11 जिलों में 5000 के करीब कैमरे हैं. सीसीटीवी कैमरे होने से क्राइम के बाद पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में काफी आसानी होती है.