गोरखपुर: मानसून आते ही नगर निगम के तैयारियों की पोल खुल गई है. लगातार शिकायत दर्ज कराने के साथ ज्ञापन देने के बावजूद नगर निगम की लापरवाही की वजह से मोहल्लेवासी परेशान हैं. वार्ड संख्या 64 के नागरिक लगातार हो रही बारिश और जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से परेशानी के साथ संक्रामक रोग होने के खतरे से रोज दो-चार हो रहे हैं. सुनवाई ना होने पर लोगों को प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा.
लोगों ने की थी शिकायत
जलजमाव की समस्या से जूझ रहे वार्ड संख्या 64 अहमदनगर चक्सा हुसैन के नागरिकों ने नगर निगम के आलाधिकारियों से इसके लिए पूर्व में शिकायत भी की. लेकिन, नगर निगम के अधिकारियों ने उनका कोई हाल नहीं लिया. नतीजा लगातार हो रही बारिश से मोहल्ले में जलजमाव हो गया. ऐसे में मोहल्लेवालों को कुछ नहीं सूझा तो वो विरोध दर्ज कराने के लिए नगर निगम पहुंच गए और नगर आयुक्त कार्यालय के पास प्रदर्शन किया.
नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
हिंदू-मुस्लिम एकता कमेटी के संरक्षक शाकिर अली सलमानी और जिला महासचिव विजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगर निगम में पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया गया. लोगों ने अपनी मांगों को लेकर उप नगर आयुक्त संजय शुक्ला के माध्यम से नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. हिंदू-मुस्लिम एकता कमेटी के संरक्षक शाकिर अली सलमानी ने कहा कि वार्ड संख्या 64 अहमदनगर लगभग 20 हजार की आबादी का क्षेत्र है. जो पिछले 10 वर्षों से जलजमाव की समस्या से परेशान है.
सीएम तक से करेंगे शिकायत
शाकिर अली सलमानी ने कहा कि कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए हम लोग ये मांग करते हैं कि समय रहते यहां की समस्या का निस्तारण किया जाए. सड़क निर्माण से संबंधित और जलजमाव से संबंधित उसे दूर कर लिया जाए नहीं तो हम लोग अपने आंदोलन को तेज करते हुए मुख्यमंत्री तक अपनी परेशानी को लेकर जाएंगे.