Uttar Pradesh News: यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सख्‍ती का असर दिखने लगा है. गोरखपुर पुलिस (Gorakhpur Police) ने शातिर भू-माफिया को गिरफ्तार किया है. इसके खिलाफ 25 हजार रुपए का इनाम घोषित रहा है. आरोपी कास्‍तकारों और ग्राहकों को जमीन दिखाकर दूसरी जमीन का बैनामा कर रुपए गबन कर फरार हो जाता रहा है. पीड़ितों को न तो जमीन पर कब्‍जा मिलता रहा है और न ही रुपए. बीते 10 सालों में उसने कई लोगों के साथ धोखधड़ी की घटना को अंजाम देकर उनके लाखों रुपए गबन कर लिए. उसका और उसके गैंग का नेटवर्क पश्चिमी यूपी तक फैला हुआ है. उसके खिलाफ गोरखपुर, लखनऊ और कन्‍नौज (Lucknow-Kannauj) में फर्जी दस्‍तावेजों के आधार पर जमीन बेचकर रुपए गबन करने के 10 मामले दर्ज हैं.


गोरखपुर के एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने पुलिस लाइन्‍स के व्‍हाइट हाउस सभागार में घटना का खुलासा किया. उन्‍होंने बताया कि यूपी सरकार की ओर से जमीन हड़पने और जमीन के नाम पर धोखाधड़ी करने, गैंग के रूप में काम करना, दूसरे का रुपया गबन कर लेना, जमीन में हेरफेर करने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है. उन्‍होंने बताया कि जिस जमीन को दिखाया गया, उसकी जगह किसी और की जमीन को बैनामा करा दिया गया. इसके बाद जमीन का कब्‍जा भी पीड़ित पक्ष को नहीं मिला. उन्‍होंने बताया कि इस मामले में गोरखनाथ थानाक्षेत्र के राजेन्‍द्रनगर का रहने वाला बृजेश कुमार शाही उर्फ बृजेश कुमार सिंह को चिलुआताल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके ऊपर ग्राहकों और कास्तकारों का रुपया हड़पने और कागजों में हेरफेर कर लोगों की जमीन हड़प लेने का आरोप है.


लखनऊ और कन्‍नौज में भी फैलाया है जाल
एसएसपी ने बताया कि थाना चिलुआताल में पांच मुकदमा दर्ज रहा है. बृजेश शाही और उसके गैंग द्वारा पिछले 10 साल में कई लोगों को जमीन दिखाकर रुपया हड़प लिया गया. रजिस्ट्री दूसरी जमीन की हुई और कब्‍जा भी नहीं मिला. इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. दबिश दी गई थी. इनके खिलाफ 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. लखनऊ और कन्‍नौज में भी इन्‍होंने अपना जाल फैला रखा था. इनके खिलाफ लखनऊ, कन्‍नौज समेत अन्‍य जगहों पर भी मुकदमें दर्ज हैं. इस गिरोह के दो लोगों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. इस गिरोह के अन्‍य सदस्‍यों की तलाश की जा रही है. आरोपी को जेल भेजा जा रहा है.


एसएसपी ने बताया कि गोरखपुर की चिलुआताल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को जेल भेजा रहा है. आरोपी के खिलाफ गैंगस्‍टर की कार्रवाई के साथ अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त किया जाएगा. आरोपी के खिलाफ गोरखपुर के कैंट, चिलुआताल, लखनऊ और कन्‍नौज में आईपीसी की धारा 420, 379, 406, 506, 419,467,468, 471, 120बी, 34, 427 के तहत कुल 10 मुकदमें दर्ज हैं.


Ram Navami 2023: रामनवमी पर निर्माणाधीन राम मंदिर की नई तस्वीरें आईं सामने, देखिए गर्भगृह की भव्य सजावट