Uttar Pradesh News: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में जमीन खरीदने और बेचने का लालच देकर कई भोले-भाले लोगों को जाल में फंसाकर 1.92 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस (Gorakhpur Police) ने गिरफ्तार किया है. गोरखपुर का रहने वाला ये जालसाज लोगों को अपने जाल में फंसाकर कई साल से शिकार बना रहा था. इसके खिलाफ कुल छह मुकदमें दर्ज रहे हैं. पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी. आखिरकार इसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार बिश्‍नोई ने घटना का खुलासा किया. 


एसपी सिटी ने बताया कि खोराबार थाने के प्रभारी निरी‍क्षक कल्‍याण सिंह सागर के नेतृत्‍व में आरोपी शैलेन्‍द्र पासवान को गिरफ्तार किया गया है. उन्‍होंने बताया कि खोराबार थानाक्षेत्र के ग्राम जंगल सिकरी के रहने वाले शैलेंद्र पासवान के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420, 427, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज रहा है. आरोपी शैलेन्‍द्र पासवान ने जमीन दिलाने, उसे बेचवाकर अधिक पैसा दिलाने का झांसा देकर अलग-अलग लोगों से अधिक की रजिस्ट्री कराकर रुपए हड़प लिए. इसके साथ ही उनके साथ धोखाधड़ी भी की.


देता था जान से मारने की धमकी
एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार बिश्‍नोई ने बताया कि आरोपी के खिलाफ खोराबार थाने में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में 6 मुकदमे दर्ज हैं. उसने जमीन खरीदने और बेचने के नाम पर धोखाधड़ी कर कुल 1 करोड़ 92 लाख रुपए का फ्रॉड किया है. उन्‍होंने बताया कि इसके द्वारा जमीन के लिए रुपए लेकर जमीन नहीं देने जैसे मामले सामने आए हैं. इसके अन्‍य सा‍थियों की तलाश की जा रही है. इसके साथ ही इसके घर में दस्‍तावेज और बैंक के खातों की जांच की जा रही है, जिससे रुपए की बरामदगी और लोगों को न्‍याय दिलाया जा सके. वह लोगों द्वारा अपने रुपए मांगने पर अपशब्‍दों का प्रयोग करता था और साथ ही जान से मारने की धमकी देता था. आरोपी के खिलाफ गैंगस्‍टर की कार्रवाई भी की जाएगी.


Umesh Pal Murder: BSP नेताओं से नाराज है उमेश पाल का परिवार! सीएम योगी पर जताया भरोसा, उन्हें बताया पिता समान