उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) में महंगे शौक पूरा करने की चाहत में लुटेरे बने तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनकी उम्र महज 22 से 23 साल है. हालांकि इनके कारनामें इतने बड़े हैं कि आप भी हैरान रह जाएंगे. ये लुटेरे अवैध असलहे के बल पर चलती बाइक पर लोगों को लूट कर शिकार बना लेते रहे हैं. सफेद अपाचे पर सवार होकर लूट करने वाले इन लुटेरों को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर इनके पास से लूट की रकम, लूटा गया एप्‍पल का मोबाइल फोन और अवैध असलहा बरामद किया है.


एसपी ने क्या बताया
गोरखपुर के एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्‍थी ने बताया कि 20 अप्रैल को जरीना नाम की महिला अपने देवर के साथ रात 9 बजे पीजीआई लखनऊ में इलाज कराने के लिए बस पकड़ने जा रही थी. इसी दौरान गुलरिहा थाना क्षेत्र के बरगदही (केवटान) टोला के पास सड़क पर सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार होकर आए तीन लुटेरों ने उनका पर्स लूट लिया. इस दौरान वे बाइक से नीचे भी गिर गईं. जरीना ने इस संबंध में गुलरिहा थाने में आईपीसी की धारा 392 के तहत केस दर्ज कराया.


Loudspeaker Row: धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने के संबंध में यूपी सरकार ने मांगी रिपोर्ट, थाना प्रभारियों को अल्टीमेटम


कौन हैं आरोपी लुटेरे
एसपी नॉर्थ मनोज कुमार अवस्‍थी ने बताया कि, 25 अप्रैल को भोर में तीन बजे गुलरिहा बाजार के नहर के पास से पुलिस ने आरोपी तीनों लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल धूसड़ छोटी रेतवहिया के रहने वाले मन्‍नू, हसनगंज के रहने वाले झीनक, मंझरिया के रहने वाले शिवकुमार के रूप में हुई है. तीनों की उम्र 22 से 23 वर्ष के बीच है. महंगे शौक पूरे करने के लिए तीनों घटना को अंजाम दे रहे थे.


कैसे पकड़े गए
एसपी ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुलरिहा बाजार नहर पुलिया के पास मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया. तीनों लुटेरे भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को हिरासत में ले लिया. तीनों ने राहगीरों से लूटपाट और छिनैती का अपराध कबूल कर लिया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि वे अपनी सुरक्षा के लिये देशी तमंचे का इस्तेमाल करते रहे हैं. 


लूटने की बात स्वीकार किए
लुटेरों ने स्वीकार किया कि वे 20 अप्रैल की रात 9 बजे बरगदही बाजार में अपने साथियों के साथ एक महिला और एक पुरुष जो मोटरसाइकिल से गोरखपुर की तरफ जा रहे थे, जो बुर्का पहनी थीं और कंधे में काला बैग लटकाए थी उससे बैग छीन लिया था. बैग छीनते समय महिला मोटरसाइकिल से रोड पर गिर गई थी. उस बैग से एक मोबाईल और आठ हजार रुपया मिला था.


इन वारदात को भी दिया अंजाम
आरोपियों ने 13 अप्रैल को दोपहर एक बजे के आसपास कौलहा पेट्रोल पंप के आगे फुलवरिया गांव के पास एक साइकिल सवार से 20 हजार रुपए लूटने की बात स्वीकार की है. इसके अलावा 6 अप्रैल को शाम 4 बजे बरगदही बाजार से ही एक महिला की गले की चेन छीनकर नेपाल में 10 हजार रुपए में बेचने का अपराध भी स्वीकार किया है. पुलिस ने इनके पास से लूट के 17,250 रुपए, एप्पल कंपनी का मोबाइल फोन, दो तमंचा, कारतूस, लूट का पर्स बरामद किया है. इनके खिलाफ पूर्व में भी गुलरिहा और पिपराइच थाने में लूट और हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में सात से अधिक मुकदमें दर्ज हैं.


Firozabad News: बूढ़ी मामी का हत्यारा निकला भांजा, महिला से अवैध संबंध का विरोध करने पर की हत्या