Gorakhpur में आज बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय का होगा उद्घाटन, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दी ये जानकारी
BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, राज्य में 8 कार्यालय का लोकार्पण होगा. 69 कार्यालय तैयार हैं. सभी 8 केन्द्रों पर केन्द्रीय मंत्री और उप मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम तय हैं.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) में 10 जून को गरीब कल्याण मेला (Garib Kalyan Mela) और बीजेपी क्षेत्रीय कार्यालय का पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) लोकार्पण करेंगे. इस अवसर एक दिन पूर्व कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Uttar Pradesh BJP President Swatantra Dev Singh) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 8 साल के कार्यकाल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि 8 सालों में जनता की सोच बदली है. दुनिया में देश का नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वजह से ऊंचा हुआ है. अब लोग जातिवाद-वंशवाद और मुस्लिम तुष्टिकरण की बात नहीं करते हैं. लोग अब राष्ट्रवाद की बात करते हैं.
जनता में एक संदेश जाएगा-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
गोरखपुर के रानीडीहा स्थित बीजेपी के नव निर्मित क्षेत्रीय कार्यालय का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ निरीक्षण करने पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 8 वर्ष के ऐतिहासिक कार्यकाल में गरीब कल्याण सभा होनी है. इसके साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय का लोकार्पण भी होगा. दोनों कार्यक्रमों के माध्यम से जनता में एक संदेश जाएगा. हम लोग कहते हैं कि, कार्यक्रम, कार्यालय और कोष के आधार पर कार्यकर्ताओं का निर्माण होता है. कार्यालय में जब कार्यकर्ता आते हैं तो संस्कार लेकर जाते हैं.
UP News: आवासीय और दुकान निर्माण के लिए जिला पंचायत से पास कराना होगा नक्शा, जानें क्या है प्रॉसेस?
8 कार्यालय का होगा लोकार्पण-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि, अनुशासन की प्रक्रिया होती है जिसके कारण कार्यकर्ताओं को बल मिलता है और वे काम करते हैं. कार्यालय का भव्य उद्घाटन होने वाला है. राज्य में 8 कार्यालय का लोकार्पण होगा. उन्होंने बताया कि राज्य के 69 कार्यालय तैयार हो चुके हैं. सभी 8 केन्द्रों पर केन्द्रीय मंत्री और उप मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम तय हैं. मोदी जी के 8 वर्षों के कार्यकाल में लोगों की विचारधारा और सोच बदली है. वैश्विक स्तर पर देश का नाम ऊंचा हुआ है. वैश्विक महामारी में भी लोग मोदीजी के साथ खड़े रहे.
पहली बार लोगों की सोच बदली-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, राज्य और देश के अंदर अलग तरह का माहौल हुआ है. दुनिया के अंदर देश की जय-जयकार है. पहली बार लोगों की सोच बदली है. मुस्लिम तुष्टिकरण, जातिवाद, क्षेत्रवाद, व्यक्तिवाद और वंशवाद की बात नहीं करते हैं. अब लोग राष्ट्रवाद की बात करते हैं. गरीब के कल्याण की बात करते हैं. देश के अंदर अब माहौल बदला है. देश और प्रदेश का विकास हो रहा है.