Gorakhpur: 'सौभाग्य की बात है ऐसा प्रधानमंत्री मिलना', हिमाचल के राज्यपाल ने दी PM मोदी से यह सीख लेने की सलाह
UP News: शपथ ग्रहण के बाद पहली बार गोरखपुर आने पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को बधाई देने वालों का तांता लग गया. उन्होंने किसी को निराश नहीं किया और सभी से मुलाकात कर हालचाल पूछा.
Uttar Pradesh News: हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनने के बाद भी शिव प्रताप शुक्ला (Himachal Pradesh Governor Shiv Pratap Shukla) का 31 सालों से चल रहा तारतम्य नहीं टूटा. गोरखपुर (Gorakhpur) पहुंच कर उन्होंने चैत्र नवरात्रि के पहले दिन फलाहार कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से हम सभी को व्रत के पालन की सीख लेनी चाहिए. वे नवरात्र (Chaitra Navratri 2023) में नौ दिन का उपवास करते हैं. हम सभी को गर्व होना चाहिए कि हमारे देश को ऐसे प्रधानमंत्री मिले हैं. गोरखपुर के गोरखपुर क्लब में बुधवार को चैत्र नवरात्रि के पहले दिन देर शाम फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ करते हुए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि वे 31 वर्षों से फलाहार के कार्यक्रम का आयोजन करते चले आ रहे हैं. उनका मानना है कि इससे लोगों के साथ सभी का जुड़ाव होता है.
शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि इससे मां जगदंबा की कृपा उनके साथ ही सभी लोगों के ऊपर बनी रहती है. समाज के जुड़ाव के साथ हमारा देश भी समृद्ध बनता है. उन्होंने कहा कि पहले लोग इन सब बातों पर ध्यान नहीं देते रहे हैं, लेकिन धीरे-धीरे अब लोगों को यह लगने लगा है कि संस्कार भारत का एक अभिन्न अंग है. हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवरात्र में केवल जल ग्रहण कर व्रत का पालन करते हैं. समाज में काम करने वाले सभी लोगों को इस संस्कार से सीख लेकर राष्ट्र निर्माण की ओर कदम बढ़ाना चाहिए.
सौभाग्य की बात है ऐसा पीएम मिलना
शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि माता जगदंबा की कृपा है कि निरंतरता बनी हुई है. उन्होंने कहा कि हर वर्ष की अपेक्षा अगले वर्ष थोड़ा उल्लास बढ़ जाता है. वे सभी लोगों को नवरात्रि की शुभकामना देते हैं. हमारा राष्ट्रीय जीवन और अधिक उन्नतशील हो. यह सौभाग्य की बात है कि देश को एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो स्वयं नवरात्र में व्रत करते हैं. आज का यह कार्यक्रम हम सभी के जीवन का अद्भुत कार्यक्रम है.
बधाई देने वालों का लगा तांता
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल मंगलवार को गोरखपुर के बेतियाहाता स्थित अपने आवास पर पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. शपथ ग्रहण के बाद पहली बार गोरखपुर आने पर उनको बधाई देने वालों का तांता लग गया. उन्होंने किसी को निराश नहीं किया और सभी से मुलाकात कर हालचाल पूछा. 17 फरवरी को शपथ ग्रहण के बाद वे दिल्ली पहुंचे, तो सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. इसके बाद उनका ऑपरेशन किया गया. स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद वे गोरखपुर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने हर साल आयोजित होने वाले फलाहार कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया. वे नवरात्र के अवसर पर 31 वर्षों से इसका आयोजन करते चले आ रहे हैं.
Lok Sabha Elections: अखिलेश यादव 2024 चुनाव में होंगे PM फेस? सपा प्रमुख ने दिया चौंकाने वाला जवाब