UP Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज के बाद गोरखपुर (Gorakhpur) में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई है. सोमवार की रात भाई की बेटी की शादी में पैदल चौराहा से गांव की ओर जा रहे पति-पत्‍नी और बेटी को सरेराह धारदार हथियार (बांकी) से गला रेतकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया. तीनों पैदल ही गांव में भाई के घर मटकोड़वा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एकतरफा प्‍यार में घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है. गांव में मातम पसरा है तो वहीं एहतियात के तौर पर फोर्स भी तैनात कर दी गई है.    


कैसे किया हमला
खोराबार थानाक्षेत्र के रायगंज निवासी गामा निषाद विदेश में रहते रहे हैं. वे दो महीने पहले घर आए. उन्होंने गांव से करीब एक किलोमीटर दूर बंग्ला चौराहे पर अपना मकान बनवाया है. वहीं पर पत्नी और बच्चों के साथ रहते रहे हैं. गामा के छोटे भाई रामा की बेटी की तीन दिन बाद 28 अप्रैल को शादी है. सोमवार की रात में मटकोड़वा का कार्यक्रम रहा है. गामा अपने नए मकान से अपनी पत्नी संजू निषाद (38), बेटी प्रीति निषाद (20) के साथ पैदल जा रहे थे. वे अभी घर से 800 मीटर की दूरी पर थे इसी दौरान रास्‍ते में घात लगाकर बैठे हत्‍यारे ने धारदार हथियार से तीनों के गले पर बांकी से हमला कर दिया जिससे घटनास्‍थल पर ही तीनों की मौत हो गई. मृतक का एक बेटा अच्‍छेलाल दूसरे रास्‍ते से गांव जाने की वजह से बच गया. मृतक का बड़ा बेटा सुग्रीव बाहर रहता है.     


UP: सरकारी स्कूलों को गोद लेंगे यूपी के अधिकारी, शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जारी हुआ ये निर्देश


बड़ी संख्या में फोर्स तैनात
ट्रिपल मर्डर की सूचना के बाद गांव में कोहराम मच गया. हत्या की सूचना के बाद एडीजी अखिल कुमार, एसएसपी डा. विपिन ताडा, एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई, सीओ कैन्ट श्यामदेव भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. क्राइम ब्रांच, डॉग स्‍क्‍वायड और फारेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर पड़ताल की है. शव को वहां से हटाने के साथ ही गांव में भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है.


एकतरफा प्यार का मामला
पुलिस ने आरोपी आलोक पासवान पुत्र जवाहर पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. आरोपी रायगंज गांव में ननिहाल में रहता रहा है. वो अकसर मृतका प्रीति को मोबाइल पर फोन भी करता रहा है. इसे लेकर युवती के पिता मृतक गामा निषाद ने उसे समझाया भी था लेकिन एकतरफा प्‍यार में उसने वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. गामा निषाद तीन भाइयों में सबसे बड़े रहे हैं. दूसरे नंबर के भाई रामा निषाद और तीसरे नंबर के सरविंद गांव के पुश्‍तैनी मकान पर ही रहते हैं.


घरवालों ने क्या बताया
मृतक के भाई रामा निषाद की पत्‍नी लीलावती ने बताया कि उनकी बेटी की 28 अप्रैल को शादी है. आज मटकोड़वा की रस्‍म रही है. उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें गांववालों ने बताया कि उनके जेठ गामा निषाद, जेठानी संजू निषाद और उनकी बेटी प्रीति की हत्‍या कर दी गई है. वे आरोपी के बारे में नहीं जानती हैं. उन्‍हें नहीं पता है कि आरोपी कहां का रहने वाला है. उन्‍होंने बताया कि वे लोग रस्‍म में व्‍यस्‍त रहे हैं. इसी बीच उन्‍हें सूचना मिली, तो उन्‍हें नहीं मालूम था कि उनके सगे जेठ और उनके परिवार की हत्‍या कर दी गई है. वे लोग डर के मारे घर छोड़कर बाहर नहीं गए.   


एसएसपी ने क्या बताया
गोरखपुर के एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि खोराबार थानाक्षेत्र के रायगंज गांव में सरेराह पति-पत्‍नी और उनकी बेटी की धारदार हथियार से हत्‍या की सूचना मिली. घटनास्‍थल पर एडीजी, एसएसपी के साथ तमाम आलाधिकारी और फोर्स पहुंची है. धारदार हथियार से हत्‍या की गई है. पुलिस ने आरोपी आलोक पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. इसमें सामने आया है कि आरोपी द्वारा मृतक युवती प्रीति के साथ प्रेम-प्रसंग का प्रयास किया गया था. प्रीति के मना करने पर उसने घटना को अंजाम दिया है. मौके पर फोरेंसिक और अन्‍य टीम आई है. साक्ष्‍य संकलन किया जा रहा है.  


Loudspeaker Controversy: राम जानकी मंदिर और सुन्नी जामा मस्जिद में बंद हुआ लाउडस्पीकर, शांति समिति की बैठक में हुआ फैसला