Uttar Pradesh News: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में 6 की संख्या में बदमाश एक युवक को हॉकी और रॉड से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. हमलावरों ने युवक को तब तक मारा, जब तक वो अचेत नहीं हो गया. हमला करने वाले छह की संख्या में आए बदमाश युवक को मरा हुआ जानकर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ (Lucknow) रेफर कर दिया गया है.
गोरखपुर के गोरखनाथ थानाक्षेत्र के हुमायूंपुर उत्तरी में रविवार की रात 8 बजे के करीब 6 की संख्या में आए हमलावरों ने एक युवक पर हॉकी और रॉड से हमला कर दिया. गोरखनाथ थानाक्षेत्र के उत्तरी हुमायूंपुर का रहने वाला 22 वर्षीय अनूप शर्मा तीन भाईयों में सबसे छोटा है. उसके बड़े भाई की 18 फरवरी को शादी थी. शादी समारोह के दौरान कुछ लोगों ने विवाद किया था. हालांकि मामला अधिक तूल नहीं पकड़ सका. इसके एक दिन बाद ही दो दोस्तों के साथ घर से तीसरी गली में टहल रहे अनूप शर्मा के ऊपर 6 की संख्या में हमलावरों ने हमला कर दिया. उसे हॉकी और रॉड से पीटने के बाद हमलावर फरार हो गए. ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
पीड़ित की मां ने क्या बताया
अनूप की मां स्वाति शर्मा ने बताया कि उनका बेटा अनूप तीन बेटों में सबसे छोटा है. कुछ लोगों ने उसे बुरी तरह से मारा है. रविवार 19 फरवरी की रात 8 से 9 बजे के बीच ये वारदात अंजाम दी गई है. उन्होंने बताया कि उनके बेटे हॉकी-रॉड और डंडे से मारा गया है. उसे 24 घंटे बाद भी होश नहीं आया है. उन्होंने बताया कि आरोपी गमछा और हेलमेट लगाए हैं. बड़ा बेटा वहां से गुजर रहा था. वह उसे घर लाया और वहां से सदर अस्पताल ले गए. इसके बाद वहां इलाज सही से नहीं होने पर उसे ऑक्सफोर्ड निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने बताया है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
अनूप की मां ने आगे बताया कि, पुलिस कुछ लोगों को गिरफ्तार करने की बात बता रही है. उन्होंने बताया कि वे उसे पीजीआई लखनऊ लेकर जा रही हैं. अनूप और उसका बड़ा भाई तरुण शर्मा नौकरी की तलाश में कुछ माह पहले मुबंई चले गए थे. उनके साथ उसी मोहल्ले का रहने वाला एक अन्य युवक भी काम करने गया था. किसी बात को लेकर मुबंई में ही युवक का अनूप से विवाद और मारपीट हो गया था. इसके बाद अनूप और उसका भाई वापस गोरखपुर लौट आए. उनके साथ में गया युवक भी वापस आ गया. इसी बात को लेकर दोनों में दुश्मनी चल रही थी.
एसपी ने क्या बताया
गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि गोरखनाथ थानाक्षेत्र के हुमायूंपुर उत्तरी के रहने वाले अनूप शर्मा नाम के 22 वर्षीय युवक को रविवार रात 9.30 बजे 5-6 अज्ञात लोगों द्वारा पीटने की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि युवक को जिला चिकित्सालय से बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एसपी ने आगे बताया कि, आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों मुंबई में काम करते रहे हैं. रुपए के लेनदेने को लेकर दोनों के बीच विवाद की बात सामने आई है. इसी को लेकर दोनों कल मिले थे. इसी बीच मारपीट में उसे गंभीर चोटें पहुंचाई गईं हैं. उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी जल्द ही सुनिश्चित की जाएगी.