Uttar Pradesh News: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में एडीजी के ऑपरेशन त्रिनेत्र को धता बताते हुए मनबढ़ों ने युवक की पीटकर हत्‍या कर दी. सोमवार की शाम तिवारीपुर थाना क्षेत्र के जाफरा बाजार में एक युवक को सरेआम गोली मारकर बदमाशों ने घायल कर दिया तो वहीं मंगलवार की शाम तिवारीपुर थानाक्षेत्र के निजामपुर में 18 साल के एक नौजवान को सरेराह पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. सरेराह बाजार में हुई इस वारदात ने पुलिसिया (Gorakhpur Police)हनक पर एक सवाल खड़ा कर दिया है. ऑपरेशन त्रिनेत्र, ऑपरेशन शिकंजा, ऑपरेशन तमंचा और न जाने कितने ऑपरेशन के बावजूद भी बदमाशों का इकबाल बुलंद है. नए-नए प्रयोग अधिकारियों द्वारा किए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि जिले में ताबड़तोड़ वारदात ने पुलिस के अपराध रोकने के सभी दावों को विफल कर दिया है.


गोरखपुर के तिवारीपुर थानाक्षेत्र के निजामपुर गोड़वाना टोला का रहने वाला विकास यादव (18 वर्ष) पुत्र किशोर चंद यादव घर से चौराहे पर दही लेने के लिए निकला था. मंगलवार की शाम 7.15 से 7.20 बजे के बीच कुछ मनबढ़ों से किसी बात को लेकर कहासुनी होने के बाद विकास यादव पर रॉड और डंडे से हमला कर दिया. इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी होने पर युवक के पिता और तिवारीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक विकास यादव को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


मृतक के पिता ने क्या बताया
मृतक के पिता किशोर चंद यादव ने बताया कि उनका बेटा घर से दही लेने के लिए निकला था और वे भी घर पर नहीं थे. उन्‍हें सूचना मिली की निजामपुर चौराहा पर दही लेने निकले उनके बेटे विकास यादव को कुछ लोग पीट रहे हैं. इसके बाद वे भागे हुए निजामपुर चौक पर पहुंचे. उन्‍होंने बताया कि किन लोगों ने उनके बेटे की पीटकर हत्‍या की है, इसके बारे में उन्‍हें जानकारी नहीं है. उन्‍होंने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्‍मनी नहीं रही है. वो 18 साल का था और उनके साथ दूध बांटने का काम करता रहा है. 


मृतक के चाचा ने क्या बताया
मृतक के चाचा परमेश्‍वर ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे. उन्‍होंने बताया कि कुछ युवकों ने उसे पीटकर अधमरा कर दिया था. वे उसे अस्‍पताल लेकर गए. सिर में गंभीर चोट लगी होने की वजह से काफी खून बह गया था. जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


एसएसपी ने क्या बताया
गोरखपुर के एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि तिवारीपुर थानाक्षेत्र के निजामपुर गोडि़यान टोला के रहने वाले विकास यादव की कुछ मनबढ़ों ने पीटकर हत्‍या कर दी है. उन्‍होंने बताया कि घटना मंगलवार शाम की है. उन्‍होंने बताया कि मनबढ़ों की तलाश की जा रही है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. उन्‍होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्‍यम से आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. युवक की पीटकर हत्‍या की वजह का पता नहीं चल पाया है. 


सीओ ने क्या बताया
गोरखपुर के कोतवाली सर्किल के सीओ रत्‍नेश्‍वर सिंह ने बताया कि तिवारीपुर थानाक्षेत्र के निजामपुर का रहने वाला विकास यादव दही लेने के लिए घर से निकला था. कुछ मनबढ़ों ने उसके ऊपर हमला कर दिया. रॉड से सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई.


Lucknow Building Collapses: लखनऊ हादसे में सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर की मां और पत्नी की मौत, अस्पताल में थीं भर्ती