Murder Case in Gorakhpur: गोरखपुर के ग्रामीण इलाके में आज सुबह सब्जी विक्रेता की गोली मारकर हत्या से सनसनी फैल गई. अपराध को उस वक्त अंजाम दिया गया जब 54 वर्षीय राजेंद्र दुबे सब्जी खरीदकर घर वापस लौट रहा था. बदमाशों की गोली सब्जी विक्रेता के सीने को छलनी करते हुए आर पार हो गई. गोली लगने के बाद सब्जी विक्रेता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. घटना की खबर पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की.
सब्जी विक्रेता की गोली मारकर हत्या
मृतक बड़हलगंज का रहने वाला था और पूर्व में हत्या के आरोप में जेल जा चुका था. राजेंद्र दुबे आज सुबह बड़हलगंज मंडी में सब्जी खरीदने गया था. वापस लौटते समय पार्वती स्थान के पास कुछ लोगों ने घेर कर सीने में गोली मार दी. गोली लगने से मौके पर ही सब्जी विक्रेता की मौत हो गई. एसएसपी विपिन टाडा ने बताया कि आज सुबह थाना बड़हलगंज क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई गई और पूर्व में एक हत्या के मामले में जेल भी जा चुका था. परिजनों से बातचीत कर मामले की तफ्तीश की जा रही है.
घटना की हर पहलू से तफ्तीश जारी
वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है. मृतक राजेन्द्र के तीन संतान हैं. बड़ी बेटी पूजा की शादी हो चुकी है. 12 वर्षीय रेनू छोटी बेटी, 10 वर्षीय प्रियांशु एकलौता बेटा हैं. मृतक की पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी है. राजेन्द्र का चार पांच दिन पहले रास्ते को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था. 1996 में जमीनी विवाद में कल्याणपुर निवासी युवक की हत्या के मामले में मृतक राजेन्द्र आरोपी रहा है और मामले में जेल की हवा भी खा चुका है. पुलिस जमीनी विवाद सहित अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.