UP Crime News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के एक गांव में युवती से मिलने गए युवक की ग्रामीणों ने पेड़ में बांधकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने पिटाई कर युवक को लहूलुहान कर दिया. गांव की एक युवती से मिलने गए युवक को चोर बताकर उसे पेड़ में बांधकर पीटने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया. पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गोरखपुर के सहजनवां थानाक्षेत्र के निबरहर गांव में गुरुवार की रात ग्रामीणों ने एक युवक को पेड़ में बांधकर पीटना शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने उसे इतना पीटा कि वो लहुलुहान हो गया. सहजनवा थानाक्षेत्र के केशवाखोर का रहने वाला 25 वर्षीय दुर्गेश यादव पढ़ाई के साथ ही सेना में भर्ती की तैयारी करता है. गुरुवार की रात को दुर्गेश एक युवक के साथ बाइक से निबरहर गांव की तरफ गया. गांव से कुछ दूर पहले ही उसका साथी बाइक से उतरकर पैदल ही घर चला गया. इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने दुर्गेश को पकड़ लिया. सभी उसे चोर-चोर कहते हुए पिटाई करने लगे.
पीड़ित सेना भर्ती की तैयारी करता है
दुर्गेश के परिवार के लोगों को जब इसकी सूचना मिली, तो वह भी पहुंच गए. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्गेश को गांववालों के चंगुल से छुड़ाकर बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया. ग्रामीणों ने दुर्गेश की बाइक भी तोड़ डाली. गांव के युवकों ने उसे एक पेड़ से बांध दिया. इसके बाद सभी मिलकर उसे पीटने लगे. दबी जुबान चर्चा है कि युवक गांव में एक युवती से मिलने आया था. इसी बात से नाराज होकर उसके घरवालों ने युवक की पिटाई की है. जब किसी ने युवक को नहीं बचाया, तो युवती ने ही इसकी सूचना पुलिस को दी. दुर्गेश सेना में भर्ती की तैयारी करता है. वो आरोपियों से उसे छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन आरोपी उसे तब तक पीटते रहे, जब तक वो लहुलुहान होकर बेहोश नहीं हो गया.
गोरखपुर के सीओ कैम्पियरगंज श्यामदेव ने बताया कि 23 फरवरी की रात को सहजनवां थानाक्षेत्र के निबरहर गांव में दुर्गेश नाम के युवक को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. युवक के भाई राजेश यादव की तहरीर पर पुलिस ने निबरहर गांव के नामजद तीनों आरोपियों ज्वाला यादव, रामसमुझ, रणजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 308 और 323 के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Meerut News: मेरठ में कोल्ड स्टोरेज का लेंटर गिरने से बड़ा हादसा, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, कई लोग मलबे में दबे