UP Assembly Election 2022: यूपी के गोरखपुर में छठें चरण में 3 मार्च को मतदान होने हैं. ऐसे में लोग ये जानने के इच्‍छुक भी हैं कि आखिर चुनाव लड़ने वाले प्रत्‍याशियों की कितनी संपत्ति है. गोरखपुर के चिल्‍लूपार विधानसभा की हॉट सीट से विधायक और सपा प्रत्‍याशी विनय शंकर तिवारी छठे चरण में सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. उन्‍होंने 2017 में बसपा के टिकट पर चुनाव जीता और बीजेपी के राजेश त्रिपाठी को शिकस्‍त दी. इस बार वे हाथी से उतरकर साइकिल पर सवार हो गए हैं. आइए जानते हैं कि गोरखपुर की नौ विधानसभा सीटों के प्रमुख प्रत्‍याशियों की कितनी संपत्ति है. वहीं सूबे के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ अब लखपति से करोड़पति बन गए हैं.
 
सूबे के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पहली बार गोरखपुर शहर विधानसभा से चुनाव मैदान में हैं. सोमवार को उनके रोड शो में उमड़े जनसैलाब ने उनकी ताकत का अहसास भी कराया. एमएलसी चुने जाने के दौरान उनकी संपत्ति 95.98 लाख रुपए रही है. जो अब बढ़कर एक करोड़ 54 लाख 94 हजार 54 रुपए है. बीते चार सालों में उनकी संपत्ति में 59 लाख रुपए का इजाफा हुआ है. मुख्‍यमंत्री के पास एक लाख रुपए कीमत की एक रिवाल्‍वर और 80 हजार रुपए की रायफल है. उनके दिल्‍ली के खाते में 35 लाख, 24 हजार, 708 रुपए और 2 लाख 33 हजार का बीमा है. उनके कान में 49 हजार रुपए का 20 ग्राम का कुंडल, 12 हजार रुपए कीमत की 10 ग्राम रुद्राक्ष लगी सोने की माला है. उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है. उन पर कोई मुकदमा भी नहीं है.  


सपा प्रत्‍याशी विनय शंकर तिवारी के पास है इतनी संपत्ति


 गोरखपुर के चिल्‍लूपार विधानसभा सीट से सपा प्रत्‍याशी विनय शंकर तिवारी और पत्‍नी के पास 67.51 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है. उनके पास 25.64 करोड़ की चल और 41.87 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में दाखिल किए गए हलफनामे के मुताबिक उनकी संपत्ति में 7 लाख रुपए की कमी आई है. साल 2017 के चुनाव में विनय शंकर तिवारी के पास कुल 67.58 करोड़ रुपये की संपत्ति रही है. उनके पास लखनऊ में एक होटल और पत्नी के नाम लखनऊ में गैस हाउस और आइस फैक्टरी है. विनय के पास एक राइफल और एक पिस्टल है. पत्नी के पास भी एक रिवाल्वर है. विनय के पास 22 लाख रुपये के सोने के जेवरात हैं, तो पत्नी के पास 1.34 करोड़ रुपये के सोने और 2.05 लाख रुपये के चांदी के आभूषण हैं. विनय ने लखनऊ विश्वविद्यालय से 1987 में एलएलबी की डिग्री हासिल की है. उनके खिलाफ कूटरचित दस्तावेज तैयार करने, आपराधिक साजिश रचने आदि धाराओं में सीबीआई दिल्ली में एक मुकदमा दर्ज है. पहले नंबर पर सूबे के सबसे अमीर विधायक गुड्डू जमाली की चल-अचल संपत्ति 118 करोड़ रुपए है.


गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विपिन सिंह के पास कुल 9.57 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. उनके व उनकी पत्नी के पास कुल 87.30 लाख रुपये की चल और 8.70 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. 2017 के विधानसभा चुनाव में उनके पास 4.33 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति रही. विपिन पर 28.38 लाख रुपये का लोन भी है. उनके पास एक राइफल और एक बंदूक है, जबकि उनकी पत्नी के पास एक राइफल है. विपिन के पास 2.25 लाख और पत्नी के पास 9 लाख रुपये के सोने के आभूषण हैं. उन्होंने स्नातक तक की पढ़ाई की है.


राजनितिक पार्टियों के प्रत्याशियों के पास है इतनी संपत्ति


कैम्पियरगंज सीट से बीजेपी विधायक और प्रत्‍याशी फतेह बहादुर सिंह, पूर्व मुख्‍यमंत्री स्‍व. वीर बहादुर सिंह के बड़े पुत्र हैं. वे बसपा सरकार में वन मंत्री रहे हैं. उनके पास 7.82 करोड़ की चल और अचल संपत्ति है. उनकी चल संपत्‍ित 3 करोड़, 28 लाख, 8 हजार रुपए है. वहीं अचल संपत्ति 4 करोड़, 54 लाख, 50 हजार रुपए है. बांसगांव सीट से बीजेपी विधायक और प्रत्‍याशी डा. विमलेश पासवान के पास कुल 2 करोड़ 80 लाख, 40 हजार रुपए की चल-अचल संपत्ति है. विमलेश के भाई कमलेश पासवान बांसगांव लोकसभा सीट से सांसद हैं. पेशे से डा. विमलेश पासवान चिकित्‍सक हैं.


गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी सुभावती शुक्ला और उनके आश्रितों के पास कुल 1.16 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. उनके और उनके दो आश्रितों के पास 19.21 लाख रुपये की चल और 97 लाख रुपये की अचल संपत्ति है.


सहजनवां विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी सुधीर सिंह और उनकी पत्नी के पास कुल 2.84 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. उनके पास कुल 1.14 करोड़ की चल और 1.70 करोड़ की अचल संपत्ति है. उन पर 25 लाख रुपये का कर्ज भी है. वे हाईस्कूल पास हैं. गोरखपुर और लखनऊ के विभिन्न थानों में गैंगस्टर समेत 33 मुकदमे दर्ज हैं.


सहजनवां से सपा प्रत्याशी यशपाल रावत और पत्नी के पास कुल 1.70 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. इसमें 5.63 लाख की चल और 1.65 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. उन पर 18.05 लाख का कर्ज भी है. वे हाईस्कूल पास हैं. यशपाल पर सहजनवां थाने में 10 मुकदमे दर्ज हैं.
 
चौरीचौरा विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी बृजेश चंद्र लाल, पत्नी और आश्रित के पास कुल 3.20 करोड़ की संपत्ति है. उनके पास कुल 51.43 लाख की चल और 2.69 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. उन पर 49 लाख का कर्ज भी है. उनके पास एक पिस्टल है. 49 वर्षीय बृजेश चंद्र लाल स्नातक हैं.
 
चौरीचौरा विधानसभा सीट से बीजेपी से बागी निर्दलीय प्रत्याशी अजय कुमार सिंह उर्फ टप्पू और पत्नी के पास कुल 48.53 करोड़ की संपत्ति है. इनमें 8.07 करोड़ रुपये की चल और 40.46 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. उन पर 3.75 करोड़ रुपये का कर्ज भी है. अजय के पास 7 लाख और पत्नी के पास 13 लाख रुपए कीमत के सोने के आभूषण हैं. उनके पास पांच गाड़ियां, एक रिवाल्वर और बंदूक है. अजय ने कर्नाटक से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.


ये भी पढ़ें-


Taj Mahal News: ताजमहल के करीब से विमान गुजरने से मचा हड़कंप, अलर्ट हुईं सुरक्षा एजेंसियां


UP Election: मुश्किल में फंसे राजा भैया, कुंडा थाने में FIR दर्ज, जानें- क्या है मामला