Railway News: अगर आप ग्रुप में शादी, धार्मिक यात्रा या फिर समूह में कहीं घुमने जा रहे हैं और आपको ट्रेन में पूरा कोच बुक करना है तो निराशा हाथ लग सकती है. क्योंकि रेलवे ने यह सेवा देना बंद कर दिया है. दरअसल  उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एसएसबी की एक टुकड़ी को जम्मू जाना था. यात्रा के लिए एसएसबी की टीम चार पार्टी कोच बुक कराने पहुंची तो रेलवे ने हाथ खड़े कर दिए. रेलवे की तरफ से जवाब आया कि चार पार्टी कोच किसी भी ट्रेन में नहीं जोड़ सकते. साथ ही रेलवे ने कहा, ऐसे में न्यूनतम 18 कोच की पूरी ट्रेन बुक करानी होगी.


रेलवे ने अनाधिकारिक जवाब से बताई ये वजह
इसके बाद सवाल उठा कि आखिर ऐसा क्यों? क्या रेलवे ने स्थायी रूप से ऐसी व्यवस्था कर दी है? अगर सही में ऐसा है तो इससे शादी-विवाह और ग्रुप्स में घूमने वालों के लिए बड़ी समस्या पैदा हो जाएगी. रेलवे की ओर से अनाधिकारिक जवाब मिला, नहीं. दरअसल रेलवे ने इसपर अपनी मजबूरी बताी है. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि रेलवे ने पार्टी कोच की बुकिंग से किनारा कर लिया है. ज्यादातर ट्रेनों से पारंपरिक बोगियां हटा दी गई हैं.


Rajya Sabha Election 2022: सपा से राज्यसभा के लिए कपिल सिब्बल ने किया नामांकन, जावेद अली खान और डिंपल यादव का नाम भी फाइनल


धार्मिक पर्यटन पर जाने वालों के लिए झटका
एलएचबी रेक में पार्टी कोच अलग से नहीं जोड़े जा सकते हैं. इसकी ये वजह है कि पार्टी के लिए पारंपरिक बोगियां बुक की जाती हैं, जिन्हें एलएचबी रेक में लगाया ही नहीं जा सकता. हालांकि एलएचबी रेक में सबसे पीछे पारंपरिक कोच जोड़े जा सकते हैं, लेकिन ऐसा न हो पाने की भी एक वजह है. अधिकारी ने बता,या इस समय करीब-करीब सभी ट्रेनें फुल लोड से चल रही हैं. लेकिन ये उन लोगों के लिए झटका है जो धार्मिक पर्यटन के लिए सर्वाधिक पार्टी कोच रामेश्वरम, कन्याकुमारी, जम्मू के लिए बुक करते हैं.


Electricity In UP: केन्द्र के सुझाव पर भी यूपी सरकार का विदेशी कोयला आयात करने से इनकार, जानिए क्यों सीएम योगी ने लिया ये फैसला