Gorakhpur Weather News: पूर्वी यूपी में मंगलवार को सुबह से ही मौसम सुहाना हो गया है.आसमान में छाए बादलों और बूंदाबांदी के बीच तापमान में गिरावट आई है.लू और भीषण गर्मी के थपेड़े झेल रहे लोगों को भी राहत मिली है.गोरखपुर और आसपास के जिलों में मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे.इसके बाद शुरू हुई बारिश ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है.हालांकि इस बीच आईएमडी की ओर से आंधी-पानी और ओलावृष्टि का अलर्ट भी जारी किया गया है.गोरखपुर और आसपास के जिलों में कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है.


गोरखपुर के आसपास के जिलों में मंगलवार को सुबह बादलों के साथ बारिश शुरू हुई तो वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.आईएमडी की ओर से आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. दामिनी और सचेत एप के जरिए ऐसे स्थानों की पहचान करने के साथ ही वज्रपात से बचने और घरों में रहने की सलाह दी गई है. गोरखपुर और आसपास के जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है. हालांकि बादलों के बीच मंगलवार की सुबह से ही बारिश शुरू हो गई है.


 11 मई तक तापमान में रहेगी गिरावट
गोरखपुर के जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता ने बताया कि गोरखपुर में 6 मई की शाम को आई आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 38  रिकॉर्ड किया गया.वहीं न्यूनतम तापमान 23.9 दर्ज किया गया.7 मई को सुबह से ही तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है.इसके साथ ही कई इलाकों में वज्रपात होने की भी संभावना व्यक्त की गई है.7 मई को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 25 रिकॉर्ड किया गया है.11 मई तक तापमान में इसी तरह गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही बारिश की संभावना भी व्यक्त की गई है.12 मई से एक बार फिर सूरज अपनी तपिश दिखाएगा. अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 24  रहने की संभावना है.


ये भी पढ़ें: जब भूतपूर्व पीएम ने अमेठी में कहा- हेलो मैं राजीव बोल रहा हूं, इस वजह से चौंक गए थे लोग