Gorakhpur News: गोरखपुर में बारिश ने बढ़ाई ठंड, घरों में कैद हुए लोग, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
UP News: गोरखपुर में रविवार शाम हुई बारिश की वजह से पारा लुढ़क गया है. बर्फीली हवाओं ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है. तो वहीं स्कूली बच्चों को सुबह स्कूल जाने में परेशानी हो रही है.
Gorakhpur Weather News: पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में भी लोग ठंड से ठिठुरने को मजबूर हो गए हैं. यूपी के कई शहरों में बारिश और ओला गिरने के अलर्ट के बाद गोरखपुर में भी बारिश की वजह से पारा नीचे आ गया है. बर्फीली हवाओं ने जहां घरों से काम को निकलने वाले लोगों को मुश्किल में डाल दिया है.
मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि, बिजली गिरने और आंधी-पानी की चेतावनी जारी की है. रविवार को गोरखपुर में भी इसका असर देखने को मिला. सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. दोपहर एक बजे से हुई शुरू हुई रिमझिम बारिश थोड़ी ही देर में तेज हो गई. डेढ़ घंटे तक हुई बारिश के बाद पारा नीचे गिर गया. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होने के साथ ही ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी. कोल्ड वेव ने लोगों को ठंड का अहसास कराया. तो अपने रोजमर्रा के काम निपटा कर लोग घरों में कैद हो गए.
इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
गोरखपुर समेत पूर्वी और पश्चिमी यूपी के 55 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. आगरा, अलीगढ़, औरैया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, हाथरस, जालौन, मैनपुरी, अंबेडकरनगर, अमरोहा, अयोध्या, बिजनौर, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गाजीपुर, हमीरपुर, हरदोई, हापुड़, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशांबी, लखनऊ, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रामपुर, संत रविदासनगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सीतापुर, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है.
स्कूली बच्चों की बढ़ी परेशानी
गोरखपुर कोहरे और शीतलहर की वजह से एक माह से भी अधिक समय तक स्कूल बंद रहे. इसके बाद जब मौसम साफ हुआ, तो 31 जनवरी से गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने स्कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया. लेकिन रविवार 4 फरवरी को अचानक हुई बारिश की वजह से पारा नीचे चला गया और बर्फीली हवाएं चलने लगी हैं. ऐसे में बच्चों को सुबह स्कूल जाने में परेशानी हो सकती है. रविवार को बीते 24 घंटे का अधिकतम तापमान 18.9 और न्यूनतम तापमान 9.2 रिकार्ड किया गया है. जो सामान्य से 5 से 6 डिसे कम है.
ये भी पढ़ें : UP Budget 2024: योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया सबसे बड़ा बजट