Gorakhpur Weather Report: पूर्वी यूपी (East UP) में चढ़ता पारा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. प्रचंड गर्मी से लोग बेहाल हैं. सूरज की तपिश घरों से बाहर काम पर निकलने वाले लोगों को परेशान कर रही है. हर रोज चढ़ता पारा मौसम विशेषज्ञों को भी सोचने पर मजबूर कर दे रहा है. इस बीच मौसम वैज्ञानिकों ने मानसून जल्‍दी आने की घोषणा कर चुके हैं. बंगाल की खाड़ी और समुद्र तटों तक मानसून के पहुंचने के अंदेशे के बीच पूर्वी यूपी के लोगों को अब गर्मी बर्दाश्‍त के बाहर हो गई है. हीट स्‍ट्रोक का खतरा भी बढ़ता जा रहा है.


ऐसे में लोग गर्मी और दिन की तपिश से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. पूर्वी यूपी के गोरखपुर में भी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. इंडियन मेट्रोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्‍ता इस महीने की एक तारीख से लगातार चढ़ते हुए पारे पर हैरानी जता रहे हैं. उनका कहना है कि बुधवार का तापमान 40 डिग्री दर्ज किया है, जो इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा है. हीट स्‍ट्रोक के केस लगातार बढ़ रहे हैं. लोगों को घरों में रहने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि बहुत जरूरी हो, तभी घर से बाहर निकलें.


गर्मी से बचने के लिए आइसक्रीम-कुल्‍फी खा रहे हैं लोग


साथ ही गौतम गुप्‍ता ने कहा कि इस मौसम में पानी खूब पिएं. इसके साथ ही तरल पदार्थ का सेवन अधिक से अधिक करें. उन्होंने कहा कि पूर्वी यूपी में मानसून के पहुंचने में अभी समय लगेगा. मई का महीना चल रहा है. ऐसे में पूरा जून बाकी है. हल्‍की-फुल्‍की बारिश से उमस भरी गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है. तपती दोपहरी में जहां लोग गमछा और मुंह दुपट्टे से कवर करके बाहर निकल रहे हैं. लोग तरल पेय पदार्थ का सेवन कर रहे हैं और आइसक्रीम-कुल्‍फी खाकर भीषण गर्मी से बचने का प्रयास कर रहे हैं.


रेफ्रिजरेटर और एसी खरीदने वाले की संख्‍या बढ़ी


गोरखपुर के शास्‍त्री चौक पर क्‍लाइमेट जोन नाम की दुकान चलाने वाले व्‍यापारी अतुल सिंह का कहना है कि इस बार मानसून दस्‍तक देने वाला है, लेकिन प्री-मानसून को कोई झेल नहीं पा रहा है. पारा 30, 32 और 40 डिग्री होने के बावजूद ह्यूमिडिटी की वजह से 45 डिग्री दिखाई दे रहा है. रेफ्रिजरेटर और एसी खरीदने वाले ग्राहकों की संख्‍या बढ़ी है, हालांकि कंपनी सप्‍लाई नहीं दे पा रही है. उन्‍होंने बताया कि अभी बारिश की कोई संभावना भी पूर्वी यूपी में नजर नहीं आ रही है. वहीं राहगीर अमित सिंह मोनू का कहना है कि गर्मी काफी अधिक है. गर्मी से बचने के लिए वे लोग हेलमेट और गमछा का इस्‍तेमाल कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Gyanvapi Masjid Survey: पूर्व कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा ने पेश की 2 पन्नों की रिपोर्ट, इन सबूतों के मिलने का किया दावा


Siddharthnagar में बोले अखिलेश यादव - 'जिस पुलिस से सुरक्षा की उम्मीद, वो अब जान लेने लगी'