UP News: गोरखपुर में 40 के पार पहुंचा पारा, हीट वेव के बीच शहर में बदला स्कूलों का समय
Gorakhpur Heat Wave: गोरखपुर में दो से तीन दिनों से हीटवेव से लोगों को घरों से बाहर निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी से बचने के लिए लोग सिर को कपड़े से ढक कर निकल रहे हैं.
Gorakhpur News: पूर्वी यूपी में पारा 40 के पार होने से जहां हीट वेव ने लोगों को परेशान कर दिया है. वहीं जिला प्रशासन ने कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूल की टाइमिंग को घटा दिया है. डीएम के आदेश पर दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक ट्रैफिक लाइट को यलो मोड पर कर दिया गया है. इसके साथ ही ट्रैफिक के सुचारु रूप से संचालन के लिए यातायात व्यवस्था को मैनुअल कर दिया गया है.
गोरखपुर और आसपास के जिलों में दो से तीन दिनों से हीटवेब से लोगों को घरों से बाहर निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हीटवेब के शिकार मरीजों की संख्या सरकारी और निजी अस्पतालों में बढ़ गई है. लोग हीटवेब और धूप से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. सिर को गमछा से पूरी तरह से ढककर निकल रहे हैं. वहीं हेलमेट के साथ ही सनग्लासेज का इस्तेमाल भी कर रहे हैं. ऐसे में हीटवेब के प्रकोप को देखते हुए लोग अपने साथ पानी की बोतल और तरल पदार्थ जूस आदि का सेवन कर रहे हैं.
हीटवेब से बचने के लिए कर रहे उपाय
वीरेंद्र सिंह नाम के शख्स ने बताया कि काफी तेज धूप और हीटवेब चल रही है. इससे बचने के लिए हेलमेट और गमछा लगाकर चल रहे हैं. पानी साथ में रखकर चलना पड़ रहा है. इसके साथ ही तरह पदार्थ का सेवन भी कर रहे हैं. वे बताते हैं कि स्कूल की टाइमिंग को सुबह 7.30 बजे से 12.30 बजे तक कर दिया गया है. ये सराहनीय कदम है. इसके साथ ही ट्रैफिक लाइटों को भी 12 बजे से 3 बजे तक मैनुअल चलाने का आदेश डीएम की ओर से दिया गया है. इससे उन लोगों को काफी राहत है.
स्कूलो का बदला समय, आदेश न मानने पर होगी कार्रवाई
गोरखपुर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के समय को बदल दिया गया है. स्कूल के खुलने का समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक कर दिया गया है. डीएम कृष्णा करुणेश ने आदेश जारी कर सभी स्कूल की टाइमिंग को बदलने का आदेश दिया है, जिससे कि बच्चों को हीटवेब से बचाया जा सके. इसके साथ ही बसों से आने वाले बच्चों को हीटवेब से बचाने के लिए बस के अंदर का तापमान भी सामान्य करने के निर्देश दिए हैं. कई स्कूल बसों में तापमान को मेंटेन नहीं करने की शिकायत के बाद ये निर्देश फौरी तौर पर स्कूल को दिया गया है.
जो भी स्कूल बसों के एसी को बंद रखकर और खराब होने का बहाना कर चला रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने कहा है कि बच्चों की सेहत से किसी भी तरह का खिलवाड़ और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि दोहपर 12 बजे से अपराह्न 3 बजे तक ट्रैफिक मैनुअल मोड पर रहेगा, जिससे चौराहों पर लोगों को खड़ा नहीं होना पड़े. हीटवेब की वजह से ये निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान ट्रैफिक लाइट भी यलो रहेगी.
अगले हफ्ते तक ऐसे ही रहेगा तापमान
गोरखपुर के तापमान की बात करें तो बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 39.6 रिकार्ड किया गया है. जबकि न्यूनतम तापमान 25.7 दर्ज किया गया है. अगले एक सप्ताह तक गर्मी और हीटवेब का सितम इसी तरह बरसता रहेगा. अधिकतम तापमान 39 से 40 और न्यूनतम तापमान 24 से 26 के बीच रहेगा. जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता बताते हैं कि एक सप्ताह तक हीट वेब चलने की संभावना है. ऐसे में घरों से बाहर निकलने के पहले अपने शरीर को पूरी तरह से ढंक लें. पानी के साथ तरल पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha election 2024: 'बीजेपी सांसद के चरित्र और कैरेक्टर पर दाग लग रहा है', अब सपा ने भी रवि किशन पर कसा तंज