Gorakhpur Crime: यूपी के गोरखपुर में शादी के दौरान चल रहे प्रतिभोज में मछली परोसने को लेकर बाराती और घरातियों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हुआ. इस घटना में दुल्हन के 65 वर्षीय बाबा गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस की मौजूदगी में जैसे-तैसे शादी कराई गई. गांव में आई बारात और शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई, जब इलाज के लिए ले जाने के दौरान दुल्हन के बाबा को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बुधवार (31 मई) की सुबह उनकी मौत हो गई. बारातियों-घरातियों बीच विवाद इतना बढ़ गया कि कुर्सियां और ईंट-पत्थर भी चलने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
बता दें कि गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र के बैजूडीहा गांव में शादी समारोह में प्रीतिभोज शुरू हुआ, तो दो राउंड तक खाने वाले लोगों को मछली परोसी गई. तीसरे राउंड में जब बाराती खाना खाने पहुंचे, तो मछली कम होने की वजह से रोक दिया गया. इसी बात को लेकर बारातियों और घरातियों के बीच जमकर मारपीट होने लगी. बारातियों और घरातियों के बीच कुर्सियां और ईंट-पत्थर चलाने लगे. इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी.
दुल्हन के बाबा गंभीर रूप से हुए घायल
पुलिस के पहुंचने के बाद भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट बंद नहीं हुई. इस घटना में दुल्हन के बाबा 65 वर्षीय गेना गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया. जहां बुधवार की भोर में गेना गुप्ता की मौत हो गई. दोनों पक्ष से घायल सात लोगों का उपचार चल रहा है. एक की हालत गंभीर है. पुलिस तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.
घटना के बाद पुलिस की मौजूदगी में शादी समारोह संपन्न हुआ. मृतक के बेटे उमेश गुप्ता ने थाने में तहरीर दे दी है. एसपी उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी भी घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित पक्ष के परिवार जन से बातचीत की. पुलिस तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बैजूडीहा गांव निवासी उमेश गुप्ता की बेटी मनीषा की शादी मंगलवार (30 मई) को रही थी.
मछली नहीं मिलने पर हुआ विवाद
बारात देवरिया जिले के बैतालपुर थाना क्षेत्र के सेमरही से आई थी. रात करीब 12 बजे जयमाला का कार्यक्रम के बीच दूसरी तरफ बारातियों के खाने के बाद गांव के लोग खाना खा रहे थे. भोजन में मछली बनी थी. आरोप है कि खाना खा रहे ग्रामीणों को मछली दो बार चलाई जा चुकी थी. कुछ लोग तीसरी बार मांग रहे थे.
थोड़ी देरी होने पर वो लड़की पक्ष को गाली देने लगे और जूठा पत्तल उठाकर फेंक दिए. इसी बात को लेकर घराती और गांव वालों में कहासुनी हो गई और बात इतनी बढ़ गई की लड़की के घरवालों पर गांव के कुछ लड़के ईंट-पत्थर चलाने लगे. लड़की के दादा गेना गुप्ता के सिर पर ईंट लगने से वह नीचे गिर गए. इसके बाद किसी ने पेचकस से उनके सिर पर और हाथ पर हमला कर दिया.
पुलिस एंबुलेंस से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गई. जहां से उन्हें चिकित्सकों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. बुधवार की सुबह में उनकी मौत हो गई. इसके अलावा अन्य सात घायलों में मृतक के पक्ष से सुनीता देवी, रिश्तेदार बसंत गुप्ता, हरिकेश, रमाशंकर, सुमन, उमेश गुप्ता, संजली देवी का उपचार चल रहा है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: 'कई देशों में पीएम मोदी को कहते हैं बॉस', राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी सांसद का पलटवार