Crime News Gorakhpur: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में एक बार फिर तंत्र-मंत्र के चक्‍कर में एक मासूम का भोर में 2 बजे के करीब अपहरण कर लिया गया. इस बार अपरहण करने वाली महिला और थानाक्षेत्र भी अलग रहा. लेकिन, सोखइती में इस बार बच्‍चे की बलि नहीं चढ़ाई जा सकी. पुलिस (UP Police) ने तत्‍परता दिखाते हुए बच्‍चे की लाकेशन ट्रेस कर ली और आरोपी महिला को गिरफ्तार (Arrest) कर घटना का खुलासा कर दिया. इसके पहले भी पिपराइच थानाक्षेत्र के मटिहनिया सोमानी के रहने वाले पांच साल के बच्‍चे का तंत्र-मंत्र के लिए अपहरण करने के बाद हत्‍या कर दी गई थी.


गोरखपुर के चौरीचौरा थानाक्षेत्र के शिवपुर बिंद टोलिया के रहने वाले बृजेश निषाद के 6 साल के पुत्र प्रतीक का अपहरण कर लिया गया. परिजनों ने जब देखा कि बच्‍चा घर पर नहीं है, तो इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद तत्‍परता दिखाई और चौरीचौरा के आसपास देवरिया रोड तक सघन चेकिंग अभियान चला दिया. इसके बाद पुलिस ने पांच घंटे के अंदर ही बच्‍चें को देवीपुर से बरामद कर लिया. बच्‍चें का अपहरण करने वाली महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 


सुबह 2 बजे परिजनों ने बेटे प्रतीक के अपहरण की सूचना पुलिस को दी


गोरखपुर के एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि चौरीचौरा थानाक्षेत्र के शिवपुर बिंद टोलिया के रहने वाले बृजेश निषाद के 6 साल के बेटे प्रतीक का एक महिला ने अपरहण कर लिया था. सुबह 2 बजे परिजनों ने बेटे प्रतीक के अपहरण की सूचना पुलिस को दी. चौरीचौरा पुलिस ने तत्‍परता दिखाते हुए महिला को ट्रेस किया और पांच घंटे के अंदर सकुशल प्रतीक को बरामद कर लिया. महिला की पूछताछ में पहचान खोराबार के करजहां के रहने वाले श्रीराम निषाद की पत्‍नी सविता निषाद के रूप में हुई है. 


एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि महिला का मायका शिवपुर बिंद टोलिया चौरीचौरा में हैं. उसके पिता रामप्‍यारे निषाद का मकान यानी सविता का मायका अपहृत बच्‍चे प्रतीक के घर के बगल में है. पुलिस को महिला ने पूछताछ में बताया कि वो तंत्र-मंत्र के चक्‍कर में उसका अपरहण करके ले जा रही थी. उन्‍होंने बताया कि महिला ने मासूम की हत्‍या (बलि) चढ़ाने के लिए उसका अपहरण किया था. महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 364 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. उसके एक साथी की तलाश की जा रही है. बच्‍चे का सकुशल बरामद करने वाली टीम को एसएसपी ने 21 हजार रुपए का पुरस्‍कार देने की घोषणा की है.


बच्‍चे को पाकर उसकी मां रवीना ने पुलिसवालों को धन्‍यवाद दिया


एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के हाथों बच्‍चे को पाकर उसकी मां रवीना ने पुलिसवालों को धन्‍यवाद दिया है. बच्‍चें को सीने से चिपकाकर वो पुलिसवालों का शुक्रिया अदा करते नहीं थक रही है. रूबीना ने कहा कि वो पुलिस के आलाधिकारियों को धन्‍यवाद देती है. जिनकी वजह से उसका बच्‍चा आज उनके पास है. उन्‍होंने कहा कि पुलिस ने जितनी तत्‍परता दिखाते हुए बरामदगी की कार्रवाई की है, उसी की देन है कि उनका बच्‍चा सकुशल बरामद हो गया है.


इसके पहले 19 अगस्‍त को पिपराइच थानाक्षेत्र के मटहनिया सोमानी के रहने वाले दिलीप निषाद के पांच साल के मासूम गजेन्‍द्र की लाश रामाज्ञा सिंह के गन्‍ने के खेत में मिली थी. लाश के मुंह में कपड़ा ठूंसने के बाद हाथ को पीछे काले कपड़े से बांध दिया गया था. खून निकालने के लिए मासूम के पैर के तलुए में कील भी ठोक दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में एक तांत्रिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.


यह भी पढ़ें-


Ayodhya Ramlila: अयोध्या की रामलीला में नजर आएंगे बड़े सितारे, जानें- कौन निभाएगा रावण और हनुमान का किरदार


नोएडा में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रेस्टोरेंट नहीं कर सकेंगे होम डिलीवरी, ये है वजह