UP News: गोरखपुर में वन तस्करों के हौसले बुलंद हैं. आरोप है कि पीछा कर रहे लड़कों को पिकअप से कुचलने का प्रयास किया. नाकाम रहने पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. भागने के दौरान पेड़ से टकराकर पिकअप पलट गई. पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर वन तस्कर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप और तमंचा बरामद कर लिया है. चौरीचौरा क्षेत्र गगड़ा निवासी जय सिंह ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया है. उन्होंने बताया कि बेटा समीर सिंह, भतीजा विश्वजीत सिंह और भांजा अंशु सिंह गुरुवार की रात शादी समारोह में भाग लेने के बाद स्कूटी से गांव आ रहे थे. बगीचे से साखू काटकर ले जाने की कोशिश हो रही थी.
वन तस्करों ने किया जानलेवा हमला
तीनों बच्चों ने देखा कि एक पिकअप पर दो बोटा साखू सात लोगों ने लाद लिया है. नजदीक पहुंचने पर चार लोग खिसक गए. तीन लोग पिकअप लेकर भागने लगे. बच्चों ने पीछा करते हुए पुलिस को 112 पर सूचना दी. सोनबरसा मार्ग पर कबूतरी देवी कॉलेज के पास बच्चे पुलिस का इंतजार करने लगे. उसी दौरान लकड़ी चोरों ने स्कूटी सवारों को कुचलने का प्रयास किया. लड़कों पर लकड़ी चोरों ने फायरिंग भी की. पिकअप आम के पेड़ से टकराकर गाड़ी पलट गई. स्कूटी सवार घायल हो गए.
अंधेरे का फायदा उठाकर हुए फरार
लकड़ी चोर गाड़ी छोड़ कर भाग निकले. चौरीचौरा सर्किल के सीओ नितिन तनेजा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. मौके से एसओ ने पिकअप और तमंचा बरामद कर लिया है. आशंका है कि लकड़ी चोर देवरिया की ओर से आए होंगे. आरोपियों की तलाश की जा रही है. फरियादी ने जानलेवा हमला करने वाले वन तस्करों पर कड़ी करवाई की मांग की है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.