गोरखपुर: मोटापे से परेशान गोरखपुर के पुलिसकर्मियों को एडीजी के 10 दिन के अल्टीमेटम के बाद उन्हें वजन और पेट कम करने के लिए योग सिखाया जा रहा है. पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में सुबह पुलिसकर्मियों के लिए योग का शिविर आयोजित हो रहा है. योग ट्रेनर बाकायदा योग कराने के साथ उसके फायदे के बारे में भी पुलिसकर्मियों को बता रहे हैं. ऐसे में ये तय हैं कि गोरखपुर के आलाधिकारियों ने ये तय कर लिया है कि गोरखपुर की पुलिसिंग स्मार्ट होने के साथ फिट भी रहेगी. जिससे वे खुद और दूसरों की भी सेवा कर सकें.
गोरखपुर जोन के एडीजी अखिल कुमार ने अनफिट पुलिसवालों को दस दिन में पेट अंदर करने और फिट होने के निर्देश दिए थे. उन्होंने उनका ड्यूटी का समय भी बदलकर उन्हें सहूलियत देने के लिए कहा था. इसके बाद से ही उन्हें फिट करने के लिए कवायद शुरू हो गई है. गोरखपुर के मोटापा से परेशान पुलिसकर्मियों को योग सिखाया जा रहा है. पुलिस लाइन्स स्थित परेड ग्राउंड में सुबह के समय पुलिसकर्मियों को योग कराया जा रहा है.
विशेषज्ञ को बुलाकर योग की ट्रेनिंग दी जा रही है
योग ट्रेनर ये भी बता रहे हैं कि योग करने से मनुष्य निरोग और स्वस्थ रहता है. इसलिए सभी को रोज योग करना चाहिए. वे ये भी बता रहे हैं कि वे अन्य लोगों को भी योग के लिए प्रेरित करें. योग करने से काम करने के घंटे बढ़ने के साथ इंसान चुस्त और दुरुस्त बना रहता है. उसके काम करने की क्षमता भी बढ़ जाती है. यही वजह है कि योग करने के लिए आने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या भी अधिक है. हालांकि अनियमित दिनचर्या और टाइम-बेटाइम खाने की मजबूरी की वजह से अधिकतर पुलिसकर्मियों को शुगर और बीपी की शिकायत होती है. ऐसे में उनका मोटापा बढ़ना स्वाभाविक हो जाता है.
गोरखपुर के एसपी क्राइम डॉ महेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि योगा पीटी, परेड और नियमित अभ्यास का हिस्सा है. पीटी और परेड रेग्यूलर होता है. इसके साथ योगा के असीमित फायदे हैं. स्वास्थ्य दुरुस्त रहने के साथ मेंटल स्पेस को भी रिलीज करता है. इसी क्रम में विशेषज्ञ को बुलाकर पुलिस लाइन गोरखपुर में योग की ट्रेनिंग दी जा रही है. पुलिस लाइन के रेगुलर जवानों के साथ सभी थानों के बढ़े हुए वजन और पेट वाले जवानों को भी बुलाया गया था. उनके लिए योगा के अभ्यास के साथ खाने-पीने के टिप्स दिए गए. शारीरिक और मानसिक रूप से वे स्वस्थ रहेंगे, तो परिवार और समाज के साथ खुद को भी खुश रख सकेंगे.
ये भी पढ़ें: