CM Yogi Adityanath Gorakhpur Visit: उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गोरखपुर (Gorakhpur) दौरे पर हैं. इस बीच उन्होंने शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में आए लोगों से मुलाकात की और सभी समस्याएं हल करने के लिए संबधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाएगी और इसके लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से भरपूर मदद दी जाएगी.


शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्‍यमंत्री ने सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनने के बाद अधिकारियों को हर जरूरतमंद को बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. जनता दर्शन में पुलिस व राजस्व से जुड़ी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी जिले स्तर पर ही समस्या का समाधान सुनिश्चित करें ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े.


अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश


सीएम ने हिदायत देते हुए कहा, "जनसमस्याओं के निस्तारण में हीलाहवाली अक्षम्य होगी. हर व्यक्ति की समस्या का पूरी प्रतिबद्धता और पारदर्शिता से न्यायोचित समाधान शासन-प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होती है और इसमें किसी ने भी लापरवाही की तो उसे दंड का भागी बनना पड़ेगा. इसलिए अधिकारी संवेदनशीलता से लोगों की समस्याओं को सुनें और गुणवत्तापूर्ण, त्वरित समाधान सुनिश्चित करें." 


300 लोगों की समस्याएं सुनीं


बयान के अनुसार मुख्‍यमंत्री ने जनता दर्शन में करीब 300 लोगों की समस्याएं सुनीं और समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए. मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे और बड़े इत्मीनान से उनकी बात सुनने के बाद उनके प्रार्थनापत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित किया. 


उन्होंने अधिकारियों को सभी पात्र लोगों का आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाने और किसी के पास यह कार्ड न होने पर, बड़े संस्थानों में उसके इलाज के लिए ‘इस्टीमेट’ बनाकर शासन को भेजने की हिदायत दी है. 


Silkyara Tunnel Rescue Live: टनल के अंदर तीन मजदूरों की तबीयत बिगड़ी, परिजनों से बात कर हुए भावुक, ऑगर मशीन टूटी