Gorakhpur News: होली के मौके से चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दूसरे दिन आज शहीद अशफाकउल्ला खां प्राणी उद्यान (Shaheed Ashfaq Ullah Khan Prani Udyan) का भ्रमण किया. पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को चिड़ियाघर की सौगात सीएम योगी ने 27 मार्च 2021 को दी थी. अपने हाथों लोकार्पित प्राणी उद्यान को करीब सालभर बाद देख मुख्यमंत्री काफी खुश और रोमांचित नजर आए. भ्रमण के दौरान उन्होंने हर और गौरी नामक गैंडों की जोड़ी, भालू, बब्बर शेर को देखा और वन्यजीवों के बाड़े तक पहुंचकर किए गए इंतजामों की जानकारी ली. इस दौरान सीएम बाड़ों पर जानवरों को प्यार से पुकारते भी रहे.


गैंडों की जोड़ी हर और गौरी को सीएम योगी ने दी आवाज


साथ में मौजूद लोगों के लिए हतप्रभ कर देने वाला पल तब आया जब असम से हाल में लाए गए गैंडों की जोड़ी हर और गौरी को सीएम ने आवाज दी. सीएम योगी ने तकरीबन पांच मिनट तक दोनों को नाम से पुकारा. दोनों ने सीएम की आवाज सुन कान हिलाए. दोनों बाड़े में काफी दूर थे लेकिन पुकार पर बाड़ा में बनाए मोठ से होते हुए सीएम योगी के करीब चले आए. सीएम योगी ने पहले गौरी को केला हाथों से खिलाया तब तक हर भी करीब आ गया था. मानो कह रहा हो कि मुझे भी खिलाइए. पास भागे चले आए सीएम ने प्यार से केला खिलाया. मुख्यमंत्री योगी बैटरी से संचालित प्राणी उद्यान की गोल्फ कार से भ्रमण किया.


सीएम का काफिला पहले स्लाथ बियर के बाड़ा के पास रुका. उसके बाद सीएम चीतल के बाड़ा में झुंड देख कर रुक गए. सीएम उतरकर काला हिरण के बाड़ा पर भी गए. उनके साथ चल रहे प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ एच राजा मोहन, पशु चिकित्सक डॉ योगेश प्रताप सिंह और डीएफओ विकास यादव वन्यजीव से जुड़ी जानकारियां दे रहे थे. उसके बाद सीएम योगी गैंडे के बाड़ा पर पहुंचे. उसके पास उन्होंने पीपल के वृक्ष का पौध लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. वृक्षारोपण करने के बाद सीएम योगी तेंदुए के बाड़ा पर गोल्फ कार से उतर तेंदुए नारद को आवाज लगाई और बाड़ा पर कुछ मिनट रुके.


उसके बाद बाघ के बाड़ा में अमर को नजर भर कर देखा. उनके चेहरे पर खुशी के भाव दिख रहे थे. पैदल ही सीएम योगी शेर के बाड़ा में पटौदी के पास आए. पटौदी की दहाड़ ने सीएम को रोमांचित कर दिया. निरीक्षण के दौरान सीएम के ओएसएस उमेश कुमार सिंह उर्फ बल्लू, प्राणी उद्यान के निदेशक एच राजा मोहन, डीएम विजय किरण आनंद, मुख्य वन संरक्षक गोरखपुर मंडल भीमसेन, प्रभागीय वनाधिकारी गोरखपुर विकास यादव, ‌क्षेत्रीय वनाधिकारी मुख्यालय रेंज सुधीर कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप कुमार वर्मा, प्रशासनिक अधिकारी राजीव कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम राजेश कुमार पाण्डेय,  प्रभारी क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वितीय चन्द्रभूषण पासवान, पशु चिकित्सक डॉ. रवि यादव, वन दरोगा रोहित सिंह, वन्य जीव रक्षक शैलेश कुमार गुप्ता, नीरज सिंह कर्मचारी भी मौजूद रहे.


Holi 2022: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में मना होली का जश्न, भक्ति के रंग में डूबे श्रद्धालु


नजर पड़ने पर 6 वर्षीय बच्चे से पूछा फोटो खिंचाने आए हो?


गौरतलब है कि सीएम योगी का बाल प्रेम जग जाहिर है. निरीक्षण के दौरान सीएम योगी की नजर 6 वर्षीय कार्तिक पाण्डेय उर्फ काशी पर पड़ी. गैंडे के बाड़ा पर जब हर और गौरी को आवाज दे रहे थे, उन्होंने कार्तिक को भी पास बुला लिया. पूछा कि तुम फोटो खिंचाने आए हो? काशी ने कहा कि हॉ. उन्होंने कार्तिक का नाम, बहन का नाम और क्लास के बारे में पूछा. कार्तिक सीएम के सवालों का जवाब दे रहा था. सीएम योगी मस्ती के मूड में आ गए. गैंडे दिखा कर बोले ये सूअर? कार्तिक जबाब नहीं दे सका. सीएम योगी फिर हर और गौरी को आवाज देने लगे. कार्तिक साथ ही खड़ा था. सीएम जब जाने लगे तो उन्होंने उसे पास बुला कर फोटो खिंचाई, केले दिए. फिर पूछा कि कौन सा जानवर देखा अभी, कार्तिक ने जवाब दिया सूअर. बस फिर क्या था सीएम योगी आदित्यनाथ समेत सभी हंस पड़े.


लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में कीर्तिमान रचने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पशुओं के प्रति स्नेह भाव जग जाहिर है. आज सुबह गोरखनाथ मंदिर से लेकर चिड़ियाघर तक पशुओं के प्रति सीएम का प्रेमभाव उमड़ता रहा. चिड़ियाघर में लोग उस समय भाव विभोर हो उठे जब सीएम योगी की आवाज पर असम से तीन दिन पहले गैंडे (हर-गौरी) बाड़े में काफी दूर से पास तक चले आए. मुख्यमंत्री ने स्नेहपूर्वक उन्हें केला खिलाया. चिड़ियाघर का भ्रमण कर सीएम योगी ने बब्बर शेर, भालू व हिरन आदि को भी देखा. 


Meerut News: होली और शब-ए-बारात एक साथ, जानिए कैसे हैं पुलिस के सुरक्षा इंतजाम