(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: गोरखपुर में चाकू गोदकर युवक की हत्या, मुआवजा देने और बुलडोजर चलाने की मांग
UP News: गोरखपुर में 20 वर्षीय युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने पांच आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे को लेकर चक्का जाम कर दिया. वहीं पुलिस ने शाम तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
Gorakhpur Crime News: यूपी के गोरखपुर में 20 वर्षीय रोहित कनौजिया बीती रात चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. रविवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद लाश अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दी गई. इसके बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार के पहले लाश को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया. सैकड़ों की संख्या में जमा भीड़ ने हत्यारों की गिरफ्तारी, परिजनों को मुआवजा देने और आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़ गए. दो घंटे तक हो-हल्ला हंगामे के बीच पुलिस-प्रशासन ने आश्वासन दिया, इसके बाद परिजन मानें और लाश को अंतिम संस्कार के लिए ले गए.
गोरखपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के आर्य नगर कुर्मियान टोला के रहने वाले 20 वर्षीय रोहित कनौजिया पुत्र पूजन कनौजिया की बीती रात चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. वहीं शोभित नाम का उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. हत्या के बाद पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद चार लोगों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. कोतवाली क्षेत्र के अलीनगर में सैकड़ों की संख्या में लोग जमा भीड़ के बीच लाश को रखकर चक्काजाम कर दिया.
चाकू मारकर युवक की हत्या
शनिवार की रात 10 बजे के करीब कोतवाली सर्किल के कोतवाली थाना क्षेत्र के आर्य नगर में हत्या की दूसरी वारदात हो गई. बताया जा रहा है कि अग्रवाल भवन में बारात आनी थी. बारात के दौरान ही पुरुषोत्तम दास रईस की हवेली के ठीक सामने सड़क पर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर आर्यनगर उत्तरी कुर्मियान टोला के रहने वाले 20 वर्षीय रोहित कनौजिया पुत्र शिवपूजन कनौजिया की हत्या कर दी गई. वहीं शोभित नाम का उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है.
परिजनों ने पांच आरोपियों को नामजद करने के साथ ही उन्हें गिरफ्तार करने और मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए. वे आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग भी करने लगे. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभालने की कोशिश की. लेकिन सारी कोशिशें नाकाम साबित हुईं. दोपहर 3 बजे से लगा चक्का जाम शाम 5 बजे के करीब जाकर तब खत्म हुआ, जब पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने पहुंचकर परिजनों को समझाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया.
पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार
इस मामले में कोतवाली सर्किल के सर्किल ऑफिसर गौरव त्रिपाठी ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के आर्य नगर में बीती रात सूर्य विहार कालोनी से बारात आई थी. उसी के दौरान किसी बात को लेकर कुछ लड़कों के बीच झगड़ा हुआ. आपसी विवाद में एक लड़के को चाकू मार दिया गया. जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लड़कों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. बाकी अन्य की तलाश जारी है. यहां पर कार्रवाई की मांग को लेकर जुटे थे. इन लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें: Allahabad High Court: वकीलों की हड़ताल खत्म होने के बाद आज खुलेगा इलाहाबाद हाईकोर्ट, क्या थी मांग?