गोरखपुर: नशे में धुत छोटे भाई ने जमीनी विवाद में बड़े भाई की डंडे से प्रहार कर नृशंस तरीके से हत्या कर दी. रविवार सुबह गांव वालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पूछताछ के बाद छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक छोटे भाई ने एक जमीन बेची थी. उसी जमीन को लेकर बड़े भाई से विवाद हुआ था. जिसके बाद छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी.
गांव के लोगों को सूबह हुई जानकारी
गोरखपुर के सिकरीगंज थानाक्षेत्र का बारी गांव रविवार की सुबह चीख-पुकार के साथ जागा. बारी गांव के रहने वाले बालेन्द्र सिंह का छोटे भाई सोनू सिंह से विवाद हो गया. रात करीब 10 बजे विवाद होने के बाद उसने पहले बड़े भाई बालेन्द्र सिंह पर लाठी-डंडे से वार किया. उसके बाद टांगी से गर्दन पर वार कर उनकी नृशंश तरीके से हत्या कर दी. हत्या की सूचना सुबह गांव वालों को हुई. इसके बाद गांव वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे सीओ खजनी और फोरेंसिंक टीम के साथ डॉग स्क्वायड ने सघन रूप से जांच-पड़ताल की. पुलिस ने पूछताछ और शक के आधार पर छोटे भाई सोनू सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
रहा है आपराधिक इतिहास
चार भाईयों में बालेन्द्र दूसरे नंबर के रहे हैं. इसके पहले भी सोनू सिंह और उसके भाई दीप नारायण सिंह उर्फ इंस्पेक्टर ने मिलकर साल 2009 में पिता नित्यानंद सिहं की हत्या कर दी थी. ये दोनों पहले से ही अपराधी रहे हैं. पिता की भाईयों द्वारा हत्या के कुछ साल बाद बबलू सिंह ने शराब के नशे में नदी में कूदकर अपनी जान दे दी थी. बीती रात करीब 10 बजे सोनू ने अपने बड़े भाई बालेन्द्र सिंह की हत्या कर दी.
जमीन को लेकर था विवाद
एसपी साउथ विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सिकरीगंज के बारी गांव में हत्या की घटना सुबह प्रकाश में आई है. छोटे भाई ने बड़े भाई की नुकीले हथियार और डंडे से प्रहार कर हत्या कर दी है. मौके पर पहुंचकर सीओ और सिकरीगंज थाने की पुलिस ने जांच-पड़ताल की है. हत्यारे भाई ने जमीन बेची थी. उसी के पैसे को लेकर विवाद हुआ था. नुकीले हथियार टांगी से प्रहार कर हत्या को अंजाम दिया गया है. अपराध पंजीकृत कर लिया गया है. इसके साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: