Gorakhpur: डीजे पर डांस करने को लेकर हुआ विवाद, नाराज लोगों ने इतनी की पिटाई की युवक की हो गई मौत
UP News: युवक की मौत के बाद परिजनों ने आरोपियों पर जान बूझकर हत्या करने का आरोप लगाया.
UP Crime News: नये साल के जश्न के बीच एक युवक की अश्लील हरकत उस पर भारी पड़ गया. युवक को इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. दरअसल, नये साल के अवसर पर पड़ोसी के यहां बज रहे डीजे पर नाचने के लिए मृतक युवक, एक अन्य युवक के साथ चला गया. बताया जा रहा है कि डीजे पर डांस के दौरान युवक ने वहां पर महिलाओं और युवतियों से छेड़खानी कर दी. इस बात को लेकर पड़ोसियों और अन्य लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत हो गई.
गोरखपुर के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के मछली गांव के परसौनी टोले पर 31 दिसंबर की रात को नये साल के जश्न की पार्टी के दौरान एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पर तत्काल कैम्पियरगंज और पीपीगंज थानेदार मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया. पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर नामजद लोगों पर केस दर्ज किया है. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. वहीं एहतियातन गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है.
सोनू की ये हरकत लोगों को गुजरी थी नागवार
बता दें कि गोरखपुर के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के मछली गांव के परसौनी गांव निवासी कृष्ण मुरारी का पुत्र और 22 वर्षीय सोनू पड़ोस में नये साल की रात जश्न मनाया जा रहा था. सोनू भी वहां एक युवक के साथ डीजे पर डांस करने के लिए चला गया. डीजे पर रिंजी देवी पत्नी राममौल के घर की महिलाएं और युवतियों के साथ पुरुष डीजे पर डांस कर रहे थे. इस दौरान उसका रिंजी देवी के परिजनों से विवाद हो गया. आरोप है कि इसके बाद रिंजी देवी और उसके परिजनों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.
एफआईआर दर्ज, जांच जारी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सोनू को अस्पताल भिजवाया. अस्पताल जाते समय सोनू की रास्ते मे मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया. पुलिस ने मृतक सोनू के पिता कृष्ण मुरारी की तहरीर पर नामजद लोगों पर केस दर्ज किया है. इस घटना के बारे में मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि सोनू को आरोपियों के परिवार के लोगों ने फोन कर डांस करने के लिए बुलाया था. गोरखपुर के एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि आज 1 जनवरी को सुबह कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के मछली गांव के परसौनी गांव का रहने वाले कृष्ण मुरारी ने बताया कि उसका पुत्र सोनू पड़ोस में कल देर रात रिंजी देवी के घर डीजे पर डांस करने गया था. उसके साथ किसी बात को लेकर रिंजी देवी और उसके परिजनों से विवाद के बाद उसे बुरी तरह पीट दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रविवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस सूचना पर थाने में अभियोग पंजीकृत कर साक्ष्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: UP Politics: Bharat Jodo Yatra पर बदला Akhilesh Yadav का मन? राहुल गांधी को लिखी ये चिट्ठी