Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्लाह खान प्राणी उद्यान में दो नए मेहमान आने वाले हैं. बब्बर शेर भरत और शेरनी गौरी को इटावा सफारी पार्क से लाया जा रहा है. शुक्रवार की सुबह वे गोरखपुर चिड़ियाघर पहुंच जाएंगे. शहीद अशफाक उल्लाह खान प्राणी उद्यान गोरखपुर में वर्तमान में केवल नर बब्बर शेर पटौदी ही है, जिसे दर्शक देखकर रोमांचित होते हैं. प्राणी उद्यान प्रशासन पिछले कई दिनों से बब्बर शेर के बारे में और शेरों को लाने के लिए प्रयासरत रहा है.
प्राणी उद्यान के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्राणी उद्यान के निदेशक विकास यादव निर्देश पर 10 सदस्यीय टीम दो ट्रकों और अन्य वाहनों के साथ शुक्रवार की सुबह भरत और गौरी को लेकर गोरखपुर पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि बब्बर शेरों को लाने के लिए प्रयोग किए जा रहे ट्रकों में गर्मी से बचने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें लाने के लिए इसके पहले पत्राचार पूर्ण करते हुए केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से अनुमति प्राप्त की गई.
क्या बोले पुश चिकित्साधिकारी डॉ योगेश
डॉ. योगेश प्रताप सिंह ने बताया की गर्मी को देखते हुए, इन्हें रात में लाया जा रहा है. शुक्रवार की सुबह इनके गोरखपुर पहुंचने की संभावना है. इटावा से इन्हें यहां लाने में 14 से 16 घंटे का समय लगने की संभावना है. बब्बर शेरों में नर बब्बर शेर भरत की उम्र 5 वर्ष और शेरनी गौरी की उम्र 7 वर्ष है. शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान गोरखपुर में वर्तमान में नर बब्बर शेर पटौदी ही है, जिसे दर्शक देख पाते हैं. शेरनी मरियम की बीते दिनों अधिक उम्र होने के कारण मरियम शेरनी की मौत हो चुकी है. प्राणी उद्यान प्रशासन पिछले कई दिनों से बब्बर शेरों को लाने के लिए प्रयासरत रहा है.
दोनों ही बब्बर शेर स्वस्थ
डॉ. योगेश ने बताया कि दोनों ही बब्बर शेर पूर्णतया स्वस्थ हैं. इनको पूरी सावधानी के साथ इटावा सफारी पार्क से गोरखपुर लाया जा रहा है. गोरखपुर प्राणी उद्यान इनके लिए बिल्कुल नया होगा. ऐसे में शुरुआत के दिनों में बब्बर शेरों को असहजता न हो, इसके लिए भी प्राणी उद्यान के बारे में आवश्यक परिवर्तन और तैयारी की गई है. क्वॉरेंटाइन की अवधि तक बब्बर शेरों को उनके नाइट सेल में ही रखा जाएगा. उसके उपरांत इन्हें इनके बाड़े में खुला छोड़ जाएगा. जहां पर दर्शके इनको देख सकेंगे.
दो बब्बर शेर को लाया जाएगा गोरखपुर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर 2018 में ही सक्करबाग प्राणी उद्यान से गोरखपुर प्राणी उद्यान के लिए सात बब्बर शेर लाए जाने थे. इन्हें इटावा सफारी पार्क में रखा गया था. फरवरी 2021 में दो बब्बर शेरों मरियम और पटौदी को प्राणी उद्यान गोरखपुर पहुंचाया गया था. प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव संजय श्रीवास्तव के निर्देश पर इटावा सफारी में रखे गए दो बब्बर शेर भरत और गौरी को गोरखपुर लाने की कवायद शुरू की गई.
ये भी देखें: यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर और कार की टक्कर, 2 महिलाएं घायल, एक्सीडेंट का Video Viral