Weather Update: भीषण गर्मी में राहगीरों को पानी पिलाने सड़क पर आया गोरखा समाज, हीटवेव के कारण 22 जून तक स्कूल बंद
UP Weather Today: पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी के कई जिलों में भीषण गर्मी के साथ हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. स्कूलों को 22 जून तक बंद करने का आदेश दिया है.
Weather News: समाज और लोगों के लिए कुछ कर गुजरने का संकल्प मन में रहे, तो रास्ते और कारवां खुद ब खुद बन जाते हैं. भीषण गर्मी में जहां हीटवेव से लोगों की मौत हो रही है. वहीं राहगीरों की मदद करने के लिए गोरखा समाज के लोग सड़क पर उतर गए हैं. वे लोगों को शीतल पेय (शरबत) पिलाकर लोगों की राह आसान कर रहे हैं. हर आने-जाने वाले राहगीर उनकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं और सरकार के साथ अन्य सामाजिक संगठनों को भी इसके लिए आगे आने का आह्वान कर रहे हैं. गोरखपुर के जिलाधिकारी ने भीषण गर्मी और लू को देखते हुए 22 जून तक 12वीं तक के स्कूल-कालेजों को बंद रखने का आह्वान किया है. इसके साथ ही कोचिंग संस्थानों को खोलने और बंद करने के लिए भी आदेशों का पालन करना होगा.
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी के कई जिलों में भीषण गर्मी के साथ हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. इसे देखते हुए गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल-कालेजों को 22 जून तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. ऐसे में कोचिंग सेंटरों को भी सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रखने के आदेश का सख्ती के साथ पालन करना होगा. जो लोग इसका पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
UP Politics: 'दो ढाई साल तक चलेगी नई सरकार, फिर हट जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी'- भारत किसान यूनियन
राहगीरों के लिए पानी की सुविधा
भीषण गर्मी और लू को देखते हुए भारतीय गोरखा परिसंघ जिला समिति गोरखपुर द्वारा भीषण गर्मी और तपिश के बीच लू के अलर्ट पर राहगीरों में निःशुल्क मीठा पेय पदार्थ (शरबत) और पानी का वितरण किया गया. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के गेट नंबर 2 पर गोरखा समाज के महिला और पुरुषों ने आने-जाने वाले राहगीरों को पेय पदार्थ पिलाकर इस भीषण गर्मी में उन्हें राहत पहुंचाई. भारतीय गोरखा परिसंघ जिला समिति गोरखपुर द्वारा दर्जनों की संख्या में मौजूद परिसंघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने दूर दराज से आ रहे राहगीरों, स्थानीय लोगों व एम्स में इलाज कराने आए मरीजों में निःशुल्क पेय का वितरण किया गया. इस निःशुल्क प्याऊ कार्यक्रम का नेतृत्व भारतीय गोरखा परिषद जिला शाखा गोरखपुर के अध्यक्ष श्रीराम सिंह प्रधान और उपाध्यक्ष धन बहादुर थापा के नेतृत्व में किया गया.
इस निःशुल्क शरबत और शुद्ध पेयजल से दो हजार लोगों को राहत पहुंचाई गई. परिसंघ की महिलाएं और पुरुषों ने बड़े-बड़े बर्तनों में शरबत घोलकर राहगीरों और एम्स आने वाले लोगों में वितरण करने के साथ ही भीषण गर्मी, तपिश व लू से बचने के लिए जागरूक भी किया. इस मौके पर प्रतिमा क्षेत्री, प्रतिभा थापा, सू बहादुर, कल्पना, ज्योति, गंगा बहादुर, तोपेन्द्र, मनोज कुमार, मालती, रुक्कु, शालिनी, पूनम सिंह, कोपिला देवी, मधु सिंह, निर्मला, मनीष प्रधान, राजन सिंह, शेरू, मोनू, उत्तम छेत्री आदि ने इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपनी भागीदारी को सुनिश्चित किया.