रुड़की निकाय चुनाव: जनता ने निर्दलीय प्रत्याशी पर जताया भरोसा, गौरव गोयल चुने गए मेयर
रुड़की नगर निगम चुनाव में मेयर पद पर भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी गौरव गोयल ने जीत दर्ज की है। उन्हें 29080 वोट मिले। वहीं कांग्रेस प्रत्यााशी रिशु राणा 25629 वोटों के साथ दूसरे नंबर तो भाजपा के प्रत्याशी मयंक गुप्ता 19142 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे।
हरिद्वार, एबीपी गंगा। रुड़की नगर निगम के मतदाताओं ने चुनाव में एक बार फिर निर्दलीय पर भी भरोसा जताया है और भाजपा से बागी निर्दलीय प्रत्याशी गौरव गोयल को रुड़की का मेयर चुना है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही सियासी पार्टियां निगम चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं। जिससे पार्टी के प्रत्याशियों को हार का मुह देखना पड़ा हैं।
बीजेपी से मेयर प्रत्याशी का चुनाव लड़ चुके मयंक गुप्ता का कहना है कि यदि किसी कार्यकर्ता ने गड़बड़ी की है तो उस पर पार्टी निर्णय करेगी। वहीं, राजनीति के विश्लेषकों का कहना है कि पार्टीयां जनता को अच्छा चेहरा नहीं दे पा रही हैं। राज्य गठन के बाद वोटरों ने पार्टियों के प्रत्याशियों पर कभी भरोसा नहीं किया इसलिए रुड़की की जनता निर्दलीयों को समर्थन करती है चाहे वो मेयर हो या पार्षद। इस बार भी 20 निर्दलीय पार्षद जीतकर आये हैं।
निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी गौरव गोयल ने 3451 वोटों से जीत दर्ज की। उन्हें 29080 वोट मिले। वहीं कांग्रेस प्रत्यााशी रिशु राणा 25629 वोटों के साथ दूसरे नंबर तो भाजपा के प्रत्याशी मयंक गुप्ता 19142 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे। नवनिर्वाचित मेयर गौरव गोयल ने कहा कि अभी किसी पार्टी में जाने का कोई विचार नहीं हैं निर्दलीय रहकर ही जनता की सेवा करनी है।