प्रयागराज, मोहम्मद मोईन: संगम नगरी प्रयागराज में पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद की अवैध बेनामी संपत्तियों पर सरकारी बुलडोजर चलाए जाने का सिलसिला लगातार जारी है. प्रयागराज में अतीक अहमद की एक और संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर वहां हुए निर्माण को जमींदोज किया कर दिया गया. करोड़ों की ये बेशकीमती प्रापर्टी शहर के करेली थाना क्षेत्र के आंधीपुर इलाके में स्थित है.


अवैध तरीके से प्लाटिंग
यहां असाद नाम का बाहुबली अतीक का एक करीबी विकास प्राधिकरण से नक्शा पास कराए बिना ही अवैध तरीके से प्लाटिंग कर रहा था. उसने करीब 100 लोगों को यहां जमीन बेची थी. इन जमीनों का न तो लैंड यूज चेंज हुआ था और न ही दूसरे नियमों का पालन किया गया था.


अतीक का लगा था पैसा
विकास प्राधिकरण, नगर निगम, प्रशासन, राजस्व विभाग और पुलिस की टीम ने साझा अभियान चलाकर यहां कराए गए निर्माणों को बुलडोजर चलाकर गिरा दिया. इस दौरान वहां हड़कंप मचा रहा. आरोप है कि यह अतीक अहमद की बेनामी प्रॉपर्टी थी और इसमें अतीक का पैसा ही लगा हुआ था. पिछले चार दिनों में यह तीसरा मौका है जब अतीक से जुड़ी संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया गया है.


यह भी पढ़ें:



यूपी की कानून-व्यवस्था को लेकर मायावती ने जताई चिंता, कहा- दोषियों पर हो कार्रवाई


यूपी में मॉब लिचिंग का शिकार बना शख्स, पड़ोसी ने उड़ाई थी बेटी को बेचने की अफवाह